बीजेपी नेता ने कहा, 'आप कश्मीर के लोगों को गुमराह करने के लिए तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं. वहां शांति का माहौल है. लेकिन अगर कोई भी उस शांति में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो उसे दंडित किया जाएगा.'
Trending Photos
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने करारा जवाब दिया है. दरअसल राहुल गांधी ने कहा था कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद राज्य में हिंसा हो रही है. इसके बाद राज्य के राज्य राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को कहा था, 'मैं आपके लिए विशेष विमान भेजूंगा आप खुद देख लीजिए कि राज्य में कहां हिंसा हो रही है.' इसी कड़ी में बोलते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग अलगाववादियों की भाषा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से ही कश्मीर समस्या का समाधान होगा.
मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा, 'कश्मीर में सबकुछ ठीक चल रहा है. दुर्भाग्य से कुछ अलगावादियों की भाषा बोल रहे हैं. यह लोग सबकुछ वही कर रहे हैं जो अभी तक अलगाववादी करते आए हैं. ऐसे लोग एक दिन फरार हो जाएंगे.' नकवी ने राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं से कहा, 'इन लोगों को देशहित के बारे में सोचना चाहिए.'
यह भी पढ़ेंः अलगाववादियों और आतंकियों को लगी अनुच्छेद 370 की चोट, लेकिन चीख कांग्रेस रही : नकवी
बीजेपी नेता ने कहा, 'आप कश्मीर के लोगों को गुमराह करने के लिए तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं. वहां शांति का माहौल है. लेकिन अगर कोई भी उस शांति में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो उसे दंडित किया जाएगा.'
बता दें कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर में हिंसा की खबर होने टिप्पणी पर कहा था कि ‘मैंने राहुल गांधी को कश्मीर आने के लिए न्यौता दिया है. मैं आपके लिए विमान भेजूंगा ताकि आप स्थिति का जायजा लीजिए और तब बोलिए. आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए.