डीआरआई के अधिकारियों के हाथ लगे पेन ड्राइव की डिटेल से सोने के तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. 6 महीनों में तकरीबन 3500 किलो सोना अवैध तरीके से भारत पहुंचा है.
Trending Photos
मुंबई: डीआरआई के अधिकारियों के हाथ लगे पेन ड्राइव की डिटेल से सोने के तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. 6 महीनों में तकरीबन 3500 किलो सोना अवैध तरीके से भारत पहुंचा है.
हालांकि अभी तक महज 203 किलो सोना ही डीआरआई अलग अलग जगह से बरामद कर सकी है । इस मामले में अब तक 17 गिरफ्तारियां हुई हैं लेकिन अभी तक पाकिस्तानी मास्टर माइंड जिसका कोडवर्ड में नाम "चाचा' है पकड़ से बाहर है।
डीआरआई ने पकड़े गए अपराधियों को कोर्ट के सामने पेश करते समय पाकिस्तान के जरिए अवैध तरीके से भारत में सोने की खेप भेजने पर लिखित रुप से चिन्ता जताई है। विभाग का मानना है कि आर्थिक नुकसान तो पहुंचाई ही जा रही है लेकिन कहीं कोई बडी अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की साजिश ना हो।