हादसे में 29 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है.
Trending Photos
मुंबई : सीएसएमटी स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 29 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि यह पुल भीड़-भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन को आजाद मैदान पुलिस थाना से जोड़ता था.
मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे हादसे की जगह पर न जाएं. मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, 'सीएसटी के प्लेटफॉर्म संख्या एक के ऊत्तरी छोर को टाइम्स ऑफ इंडिया इमारत के पास बीटी लेन से जोड़ने वाला पैदल पार पुल ढह गया है. यातायात प्रभावित हो गया है. यात्री अन्य मार्गों का इस्तेमाल करें. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.' उधर, रेल मंत्रालय ने कहा है कि यह ब्रिज बीएमसी का था. हम पीड़ितों को पूरा सहयोग कर रहे हैं. रेलवे डॉक्टर्स और कर्मचारी बीएमसी के साथ राहत और बचाव कामों में जुटे हुए हैं.
Pained to hear about the FOB incident near TOI building in Mumbai.
Spoke to BMC Commissioner and @MumbaiPolice officials and instructed to ensure speedy relief efforts in coordination with @RailMinIndia officials.— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 14, 2019
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, मुंबई में फुटओवर ब्रिज के गिरने की खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई है. मैंने बीएमसी कमिश्नर और मुंबई पुलिस अधिकारियों से बात की है और उन्हें रेल मंत्रालय के साथ तालमेल बनाते हुए तेजी से बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: Ex-gratia of Rs 5 Lakh each will be given to the families of those who died in the incident and compensation of Rs 50,000 each will be given to the injured, state govt will provide for their treatment. https://t.co/oJZV1g8Uhg
— ANI (@ANI) March 14, 2019
बाद में मुख्यमंत्री ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उन्होंने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस पुल का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया गया था जिसमें इसे फिट पाया गया था. इसके बाद भी अगर यह हादसा हुआ हुआ है तो यह ऑडिट पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. जांच की जाएगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला किया है. इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य घायलों को पूरा इलाज उपलब्ध कराएगी.
Maha Min Vinod Tawde: A slab of the bridge had collapsed. Railways&BMC will conduct an inquiry into its maintenance. Bridge wasn't in a bad condition, it required minor repairs for which work was underway. Why was it not closed until the work was completed, it'll also be probed. pic.twitter.com/kkPYIMtNug
— ANI (@ANI) March 14, 2019
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि पुल का एक हिस्सा गिरा है. रेलवे और बीएमसी मिलकर इसके रखरखाव की जांच करेंगे. पुल खराब स्थिती में नहीं था. पुल में सिर्फ थोड़े सी मरम्मत की जरूरत थी. इसके लिए काम चल रहा था. लेकिन काम पूरा होने तक इसे बंद क्यों नहीं किया गया. इसकी भी जांच की जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों का पूरा इलाज करावएगी.