मुंबई में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद
Advertisement

मुंबई में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद

महाराष्ट्र के मुंबई के उपनगर अंधेरी के मरोल क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत में गुरुवार को आग लग गई. 

(फोटो साभार - ANI)

नई दिल्‍ली: महाराष्ट्र के मुंबई के उपनगर अंधेरी के मरोल क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत केे रोल्टा कंपनी में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, आग में फंसे हुए लोगों को भी बचाने का काम जारी है. अभी तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने का कारणों का भी पता नहीं चल सका है. इससे पहले नवी मुंबई की एक बहुमंजिली आवासीय इमारत में गैस सिलेंडर विस्फोट होने से आग लग गई थी.

आग पर काबू पाने के दौरान घायल हुए सातों कर्मचारियों को नेशनल बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया था. उनमें से तीन की हालत गंभीर थी जिन्हें आइसीयू में रखा गया है. 

21 मंजिली इमारत में आग पर काबू पाने के दौरान अग्निशमन दस्ते के सात कर्मचारी घायल हुए थे. अधिकारियों ने बताया था कि पालम बीच रोड के समीप सीवुड्स स्थित सी होम अपार्टमेंट के सबसे ऊपर की दूसरी मंजिल के एक डुप्लेक्स में शनिवार सुबह गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया.  

लाइव टीवी यहां देखें:-

Trending news