मुंबई के नवरंग इमारत में लगी आग, चारों तरफ मची अफरा-तफरी
Advertisement
trendingNow1558483

मुंबई के नवरंग इमारत में लगी आग, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

मुंबई अग्निशमन सेवा के प्रमुख पी एस राहंगडाले ने कहा, ‘‘अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को आज तड़के 4.24 बजे एक कॉल आया, जिसमें बताया कि अब्दुल रहमान मार्ग पर स्थित नवरंग इमारत में आग लग गई है.''

फोटो साभार : ANI

मुंबईः दक्षिण मुंबई के मस्जिद इलाके में एक चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई. मुंबई अग्निशमन सेवा के प्रमुख पी एस राहंगडाले ने कहा, ‘‘अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को आज तड़के 4.24 बजे एक कॉल आया, जिसमें बताया कि अब्दुल रहमान मार्ग पर स्थित नवरंग इमारत में आग लग गई है.''

उन्होंने कहा कि चार अग्निशमन वाहनों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. राहंगडाले ने कहा, ‘‘आग भूतल पर शुरू हुई, जिसकी चपेट में तल पर रखे कुछ सामान और बिजली के तार आ गए. आग के कारण पूरी इमारत में घना धुआं भर गया ,जिसकी वजह से बचाव अभियान के दौरान दिखाई देने में मुश्किले आईं.'' उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों ने कुछ लोगों को इमारत की ऊपरी मंजिलों से बचाया है. 

देखिए LIVE TV

Trending news