मुंबई: सनातन संस्था के पदाधिकारी के घर ATS का छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
Advertisement

मुंबई: सनातन संस्था के पदाधिकारी के घर ATS का छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

वैभव राउत के घर से 8 देसी बम मिले हैं जबकि, घर से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद दुकान में बम बनाने की सामग्री मिली है. 

वैभव राउत सनातन संस्था का पदाधिकारी बताया जा रहा है.

राकेश त्रिवेदी, मुंबई: मुंबई से सटे पालघर के नालासोपारा पश्चिम स्थित भंडार अली इलाके में गुरुवार देर शाम महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने छापेमारी की. सर्च ऑपरेशन शुक्रवार सुबह तक जारी है. सर्च ऑपरेशन वैभव राउत नाम के व्यक्ति के घर और पास की एक दुकान में चल रहा है. बताया जा रहा है कि राउत के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं. एटीएस सूत्रों के मुताबिक, राउत सनातन संस्था का पदाधिकारी है. 

एटीएस सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से वो लगातार वैभव को ट्रैक कर रहे थे. शक पुख्ता होने पर गुरुवार शाम कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वैभव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, विस्फोटक के बारे में सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र एटीएस और पालघर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी शुरू कर दी. 

यह भी पढ़ें: १५ अगस्त को हो सकता हैं भारतीय सेना पर हमला

एटीएस सूत्रों के मुताबिक, वैभव राउत के घर से 8 देसी बम मिले हैं जबकि, घर से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद दुकान में बम बनाने की सामग्री मिली है. इसमें गन पावडर और डेटोनेटर शामिल हैं. हालांकि एटीएस ने अभी आधिकारिक रूप से बम मिलने और कार्रवाई की कोई जानकारी साझा नहीं की है. उधर, वैभव राउत के वकील संजीव पूनालेकर का कहना है कि वैभव राउत की गिरफ्तारी के बारे में एटीएस ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है. मुझे समझ नहीं आता इस देश में किस तहर के कानून का पालन किया जा रहा है. वकील ने कहा कि हम इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. 

कब क्या-क्या हुआ

1. महाराष्ट्र एटीएस पिछले कई दिनों से वैभव राउत पर नजर रख रही थी. 
2. घर में विस्फोटक सामत्री होने की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई.
3. गुरुवार (9 अगस्त) देर शाम करीब आठ बजे एटीएस ने छापेमारी की.
4. नालासोपारा पश्चिम के भंडार अली इलाके में है राउत का घर.
5. एटीएस टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल और डॉग स्क्वाड मौजूद.
6. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
7. वैभव राउत के घर से 8 बम और बम बनाने की सामग्री मिली है- सूत्र
8. घर से कुछ दूर स्थित दुकान में गन पावडर और डेटोनेटर मिले हैं- सूत्र
9. वैभव राउत सनातन संस्था का पदाधिकारी बताया जा रहा है. 
10. वैभव को हिरासत में लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है.  

Trending news