ठाणे : मायानगरी के मान से जाना जाने वाला शहर और लड़कियों के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाली मुम्बई भी नहीं रही सेफ. मुम्बई के क्षेत्र ठाणे से दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पूरा मामला
अभियोजन पक्ष के अनुसार, गत वर्ष सात अप्रैल को ठाणे के वागले इस्टेट इलाके में स्थित साठे नगर में नौ वर्षीय और पांच वर्षीय दो लड़कियां अपने-अपने घरों में खेल रही थीं. कि तभी वहां एक ऑटोरिक्शा चालक श्याम हितेन्द्र चव्हाण (36) और श्रमिक प्रदीप गायकवाड़ (28) ऑटोरिक्शा में पहुंचे. दोनों आरोपी नाबालिग लड़कियों के जानकार थे तथा उसी इलाके में रहते थे.
आरोपियों ने नाबालिगों को आइसक्रीम का प्रलोभन दिया था. जिस कारण दोनों लड़कियां उनके साथ चली गई तभी इस बात का फायदा उठाते हुए, अपराधी दोनों नाबालिग लड़कियों को लेकर एक सुनसान जगह पर लेकर चले गए और वहां नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ करने के पश्चात आरोपियों ने लड़कियों को उनके घरों में छोड़ दिया. दोनों लड़कियों ने अपने अपने अभिभावकों को घटना के बारे में विस्तार से बता दिया था.
नाबालिग लड़कियों के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने भी सख्ती से काम लेते हुए आरोपियों को पकड़ लिया.पुलिस ने आपरोधियों के खिलाफ भादंसं की धारा 354 (छेड़छाड़) और 363 (अपहरण) और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा कानून (पोक्सो) के प्रावधानों से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था.


सजा का ऐलान
एडिशनल सेशन जज संगीता सी खलिपे ने बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलों को खारिज कर दिया था, अभियोजन पक्ष ने भी अपना पक्ष साबित कर दिया था. इसके पश्चात् जज संगीता सी खलिपे ने अपने आदेश में कहा था कि ‘‘अपराध की प्रकृति को देखते हुए मुझे ऐसा नहीं लगता कि नरमी बरती जानी चाहिए’’ और उन्होने आरोपी ऑटोरिक्शा चालक श्याम हितेन्द्र चव्हाण (36) और श्रमिक प्रदीप गायकवाड़ (28) को नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ के जुर्म में चार साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई साथ ही दोनों पर दो-दो हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है.


मुंबई में महिला से सामूहिक बलात्कार, बचने की कोशिश में 5वीं मंजिल से गिरी


मुंबई में 27 वर्षीय एक महिला कथित रूप से सामूहिक बलात्कार
मुंबई में 27 वर्षीय एक महिला कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद भागने के प्रयास में भवन की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि इस मामले में दोनों आरोपियों को 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था. पायधूनी इलाके में शुक्रवार तड़के एक भवन के डक्ट पर युवती के गिरे होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची थी और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी.