बप्पा की मूर्ति तैयार करता है सोलापुर का यह मुस्लिम मूर्तिकार, कही ये बड़ी बात
topStories1hindi565430

बप्पा की मूर्ति तैयार करता है सोलापुर का यह मुस्लिम मूर्तिकार, कही ये बड़ी बात

जाफर शेख ने कहा कि उनके यहां से हिंदू समाज के लोग ढेर सारी गणेश मूर्ति खरीदते हैं. 

बप्पा की मूर्ति तैयार करता है सोलापुर का यह मुस्लिम मूर्तिकार, कही ये बड़ी बात

संजय पवार/मुंबई: मुस्लिम धर्म में मूर्ति पूजा को हराम माना गया है. चित्र और मूर्तियों की पूजा इस्लाम में नही होती. लेकिन महाराष्ट्र के सोलापूर का यह मुस्लिम मूर्तिकार हर साल गणेश मूर्ति बनाता है. हिंदुओं के देवताओं की मूर्ति बनाकर वह भाईचारे का संदेश भी देता है. सोलापूर के जुना देगांव में रहने वाला मौलाली जाफर शेख के पिछले 13 साल से गणेश मूर्ति बना रहा है. जाफर शेख का कहना है कि जब स्कूल में था तभी से गणेश मूर्ति बनाने की कला सीखी. गणेश चतुर्थी के पर्व के लिए मौलाली जाफर शेख यहां गणेश मूर्तियाँ बनाता है. 


लाइव टीवी

Trending news