नागपुर: 22 घंटे में बनाए 448 टैटू, अब आर्टिस्ट कारनामे को दर्ज कराएगा गिनीज बुक में
trendingNow1544591

नागपुर: 22 घंटे में बनाए 448 टैटू, अब आर्टिस्ट कारनामे को दर्ज कराएगा गिनीज बुक में

रविवार सुबह 9 बजे से लेकर सोमवार की सुबह सात बजे तक 448 टैटू बनाने का यह कारनामा प्रदीप मुलानी ने किया है. इससे पहले कॅट वोन डी नाम के एक आर्टिस्ट ने 24 घंटे में 400 टैटू बनाए थे.

नागपुर: 22 घंटे में बनाए 448 टैटू, अब आर्टिस्ट कारनामे को दर्ज कराएगा गिनीज बुक में

अमर काने, नागपुर: नागपुर के आर्टिस्ट प्रदीप मुलानी ने 22 घंटे में 448 टैटू बनाए हैं. अब अपना यह कारनामा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज करने के लिए कोशिश कर रहें हैं. उनका कहना है कि दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी आर्टिस्ट ने एक साथ लगातार इतने टैटू बनाए हैं.

 

रविवार सुबह 9 बजे से लेकर सोमवार की सुबह सात बजे तक 448 टैटू बनाने का यह कारनामा प्रदीप मुलानी ने किया है. इससे पहले कॅट वोन डी नाम के एक आर्टिस्ट ने 24 घंटे में 400 टैटू बनाए थे.

प्रदीप के इस रिकार्ड की और एक खास बात है कि इन 448 टैटू में 223 टैटू एक ही युवक के शरीर पर बनाए हैं. बाकी टैटू अन्य 20 लोगों के शरीर पर बनाए हैं. यानी कुल मिलाकर 21 लोगों के शरीर पर यह टैटू बनाए गए हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस कारनामे को दर्ज कराने के लिए प्रदीप ने की शूटिंग की है. अब यह फुटेज गिनीज बुक को भेजा जाएगा. प्रदीप का कहना है कि उनके द्वारा किया यह प्रयास दुनिया का अनोखी घटना है.

Trending news