बीजेपी किसान मोर्चा का राष्ट्रीय सम्मेलन 23 फरवरी को गोरखपुर में होगा आयोजन
Advertisement

बीजेपी किसान मोर्चा का राष्ट्रीय सम्मेलन 23 फरवरी को गोरखपुर में होगा आयोजन

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इसका उद्धाटन करेंगे, वहीं PM नरेंद्र मोदी इसके समापन समारोह में मौजूद रहेंगे. 

सम्मेलन किसान समुदाय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: बीजेपी के किसान मोर्चा का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 23 फरवरी से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित किया जायेगा. मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. ग्रेवाल ने बताया कि सम्मेलन में किसान समुदाय से संबंधित विभिन्न विषयों और मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.

उन्होंने यहां बताया, ‘‘बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम के समापन दिन पर मौजूद रहेंगे.’’  ग्रेवाल ने बताया कि मोदी 24 फरवरी को सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

fallback

उन्होंने बताया कि केन्द्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. बीजेपी किसाना मोर्चा के नेता ने कहा, ‘‘इन (योजनाओं) से बड़ी संख्या में किसानों का फायदा हुआ है.’’ 

उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है और सरकार का उद्देश्य देश के हर किसान को समृद्ध बनाना है.

(इनपुट भाषा से)

Trending news