चाचा-भतीजे के ट्विटर वॉर पर छगन भुजबल बोले- अब दो पार्टियां बन चुकी हैं
भुजबल ने कहा कि अब लोगों को समझना है कि क्या सही और क्या गलत है?
Trending Photos

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही हैं. वहीं, राज्य की राजनीतिक लड़ाई के लिए आज का दिन अहम हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सियासी दलों की दिशा तय करेगा. इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने शरद पवार और अजीत पवार के बीच ट्विटर वॉर पर कहा कि दो पार्टियां बन गई हैं. पवार साहब ने भी उनके (अजित पवार) जैसे विचारों को रख रहे हैं. अब लोगों को समझना है कि क्या सही और क्या गलत है?
Chhagan Bhujbal, NCP when asked,"what is your view on the Twitter war between Sharad Pawar & Ajit Pawar": Two parties have been formed. Pawar Sahab is also keeping forward his views like him (Ajit Pawar). People will understand what is right and wrong. #Maharashtra pic.twitter.com/ByVxeQWjQM
— ANI (@ANI) November 25, 2019
सोमवार तड़के होटल हयात में अपने विधायकों से मिलने पहुंचे भुजबल ने कहा था, ''हम अपनी पार्टी के विधायकों से मिलने के लिए यहां (हयात होटल) आया हूं. हमारी पार्टी के एक या दो विधायक यहां नहीं हैं. बाकी सभी एकजुट हैं.''
Chhagan Bhujbal, Nationalist Congress Party (NCP): We are here (Hyatt Hotel) to meet our party MLAs. Only one or two of our party MLAs are not here. pic.twitter.com/IpkFgXmKKA
— ANI (@ANI) November 24, 2019
उधर, एनसीपी के नेता नवाब मलिक का दावा है कि पार्टी के 52 विधायक हमारे पास वापस आ गए हैं, एक और हमारे संपर्क में है.
इससे पहले एनसीपी की शनिवार शाम को हुई बैठक में अजीत पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है. एनसीपी ने उनके स्थान पर दिलीप वलसे पाटिल को विधायक दल का नया नेता चुना है.
इससे पहले बीजेपी के साथ सरकार के गठन करने को लेकर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा था, "एनसीपी इसका पूर्ण विरोध करती है. यह पार्टी के खिलाफ उठाया गया कदम है और अजीत पवार ने पार्टी अनुशासन की धज्जियां उड़ा दी हैं."
गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी ने इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा और अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है, लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे.
ये वीडियो भी देखें:
More Stories