NCP नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान, 'महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा'
Advertisement

NCP नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान, 'महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा'

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए मलिक ने कहा कि सीएम की शर्त पर ही शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा है. 

एनसीपी नेता नवाब मलिक (फोटो साभार - ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गठबंधन सरकार को लेकर एनीसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना (Shiv Sena) से ही होगा.  शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस (congress) गठबंधन पर बोलते हुए मलिक ने कहा कि सीएम की शर्त पर ही शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा है. 

नवाब मलिक ने कहा, 'सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि शिवसेना का सीएम होगा क्या, सीएम पोस्ट को लेकर ही शिवसेना-बीजेपी के बीच में विवाद हुआ था तो निश्चित रूप से मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा. उन्होंने कहा कि शिवसेना को अपमानित किया गया. उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.' 

इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना (Shiv Sena) नेता और राज्सभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.  उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शिवसेना का मुख्यमंत्री अगले 25 सालों तक होगा. 

राउत ने कहा कि शिवसेना को अब कोई नहीं रोक सकता है. महाराष्ट्र (Maharashtra)  को नेतृत्व शिवसेना ही देगी कोई लाख रोकने की कोशिश करे.  उन्होंने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम राज्य के हित में होगा.

बता दें महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना (Shiv Sena), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस (Congress) नेताओं ने गुरुवार शाम को बैठक की. इसमें सरकार बनाने के लिए न्यूतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया.

इस कमेटी में शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी और कांग्रेस (Congress) के 5-5 सदस्य रखे गए हैं. सूत्र बताते हैं कि गठबंधन से पहले कांग्रेस (Congress) चाहती है कि शिवसेना (Shiv Sena) कट्टर हिंदुत्व के मुद्दे के बजाय धर्मनिरपेक्षता पर भरोसा दे. बताया जा रहा है कि सरकार गठन के लिए 17 सितंबर को कांग्रेस (Congress) और एनसीपी के नेता दिल्ली में बैठक कर सकते हैं.

Trending news