NCP की कोशिशें नाकाम, अजित पवार अपने रुख पर कायम, जयंत पाटिल के साथ बैठक रही बेनतीजा
Advertisement

NCP की कोशिशें नाकाम, अजित पवार अपने रुख पर कायम, जयंत पाटिल के साथ बैठक रही बेनतीजा

जंयत पाटिल और अजीत पवार के बीच करीब दो घंटे तक बैठक चली. 

अजित पवार (फाइल फोटो)

मुंबई: बागी अजित पवार (Ajit Pawar ) को मनाने की एनसीपी ( NCP) की कोशिश नाकाम हो गई है. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) और दिलीप वलसे उनसे मिलने उनके घर गए. करीब दो घंटे तक चली पाटिल और पवार बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला है. दोनों नेताओं ने बैठक के बाद मीडिया से बात नहीं की. 

गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी (bjp) नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा और अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है, लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे.शरद पवार ने दोपहर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पार्टी की बैठक में उपस्थिति के लिए विधायकों के हस्ताक्षर लिए थे. यही सूची अजीत पवार ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन पत्र के रूप में सौंपी है."

एनसीपी की शनिवार शाम को हुई बैठक में अजीत पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया. एनसीपी ने उनके स्थान पर दिलीप वलसे पाटिल को विधायक दल का नया नेता चुना. 

Trending news