पड़ोसियों ने ससुराल लौट रही महिला को बताया `डायन`, कर डाली हत्या
इस हमले में महिला का भाई और सास गंभीर रूप घायल हो गए.आरोप है कि घटना के बाद पुलिस के पहुंचने तक आरोपी वहीं हथियार लिए खड़े रहे.
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले में सोमवार को एक महिला की डायन (Witch) बताकर उसके ससुराल में हत्या कर दी गई. पड़ोसियों के इस हमले में महिला का भाई और सास गंभीर रूप घायल हो गए. आरोप है कि घटना के बाद पुलिस के पहुंचने तक आरोपी वहीं हथियार लिए खड़े रहे. लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक गिरिडीह गांव के खेसनरो गांव निवासी मनोज यादव की पत्नी गीता सोमवार को अपने भाई के साथ ससुराल लौट रही थी. तभी घर के पास रहने वाले मुंशी महतो, मंजू देवी, मालती देवी, कालिका कुमारी, सपना देवी, कपिल यादव, दिलीप यादव, सुनीता देवी और धनराज यादव ने गीता देवी को 'डायन' बताकर ससुराल में घुसने से रोका. आरोप है कि सभी आरोपियों के हाथों में हथियार थे.
जब गीता ने उनका विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. लाठी से पीटने के बाद गीता के सिर पर धारदार कुल्हाड़ी से वार किया गया. उसे बचाने आए गीता के भाई और सास पर भी आरोपियों ने हमला किया. इस हमले में गीता देवी की मौत हो गई. वहीं उसका भाई और सास गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
मृतका के पति का आरोप है कि पड़ोसियों ने डेढ़ साल पहले झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उसकी पत्नी को जेल भिजवाया था. जांच में वह मुकदमा फर्जी पाया गया. मनोज यादव ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची. उस वक्त सभी आरोपी हथियार लेकर वहीं खड़े थे. लेकिन पुलिस खामोश रहकर उन्हीं आरोपियों से घटना का कारण पूछती रह गई और कोई कार्रवाई नहीं की.
LIVE TV