ममता की मौजूदगी में आज कोलकाता में लगेगी विद्यासागर की नई मूर्ति, 2 छात्र गुट भिड़े
Advertisement

ममता की मौजूदगी में आज कोलकाता में लगेगी विद्यासागर की नई मूर्ति, 2 छात्र गुट भिड़े

नदिया के विद्यासागर कॉलेज में ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को लेकर ऑल इंडिया तृणमूल स्‍टूडेंट कांग्रेस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच यह झड़प हुई है.

ममता बनर्जी आज विद्यासागर को देंगी श्रद्धांजलि. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के दौरान पश्चिम बंगाल में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़पें हुई थीं. इसी दौरान 14 मई को कोलकाता में लगी ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ टूट गई थी. मूर्ति तोड़ने का आरोप टीएमसी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर लगाया था. अब उसी जगह यानी की कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज में नई मूर्ति लगाई जा रही है. इसे पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में आज दोपहर में लगाया जाना है. ममता बनर्जी इस दौरान दोपहर 1 बजे ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर को हरे स्‍कूल में श्रद्धांजलि भी देंगी. इसके बाद उनकी नई मूर्ति का शिलान्‍यास करने कॉलेज तक पैदल जाएंगी.

वहीं नदिया के विद्यासागर कॉलेज में ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को लेकर दो छात्र गुटों में संघर्ष हुआ है. यहां के ऑल इंडिया तृणमूल स्‍टूडेंट कांग्रेस (टीएमसीपी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच यह झड़प हुई है. इसके बाद टीएमसीपी ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी कॉलेज पर कब्‍जा करना चाहती है.

देखें LIVE TV

बता दें कि 14 मई को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी रोड शो के दौरान भड़की हिंसा के दौरान कॉलेज परिसर में स्थित महान दार्शनिक, समाज सुधारक और लेखक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी गई थी. मूर्ति के तोड़े जाने के बाद टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने है.

तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर मूर्ति तोड़े जाने का आरोप लगाया था. तो बीजेपी ने यह आरोप टीएमसी पर लगाया था. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदलकर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की तस्वीर को अपनी नई प्रोफाइल फोटो लगाई थी. 

जानें कौन हैं ईश्वरचंद्र विद्यासागर
- ईश्वरचंद्र विद्यासागर का जन्म 26 सितंबर, 1820 को कोलकाता में हुआ था.
- विद्यासागर का जन्म पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के गरीब लेकिन धार्मिक परिवार में हुआ था.
- इनके बचपन का नाम ईश्वर चन्द्र बन्दोपाध्याय था.
- गांव के स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद वह अपने पिता के साथ कोलकाता आ गए थे.
- पढ़ाई में अच्छे होने की वजह से उन्हें कई संस्थानों से छात्रवृत्तियां मिली थीं
- वह एक प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षा शास्त्री और स्वाधीनता संग्राम के सेनानी थे.
- उन्हें गरीबों और दलितों का संरक्षक माना जाता था.

fallback
ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर. फाइल फोटो

- स्त्री शिक्षा और विधवा विवाह के खिलाफ ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने आवाज उठायी थी.
- वह काफी विद्वान थे, जिसके कारण उन्हें विद्यासागर की उपाधि दी गई थी.
- ईश्वरचंद्र के कोशिशों से 1856 में विधवा-पुनर्विवाह कानून पारित हुआ.
- उन्होंने अपने इकलौते पुत्र का विवाह एक विधवा से ही किया. उन्होंने बाल विवाह का भी विरोध किया.
- इन्होंने नारी शिक्षा के लिए भी प्रयास किए और इसी क्रम में स्कूल की स्थापना की और कुल 35 स्कूल खुलवाए.
- इन्हें सुधारक के रूप में राजा राममोहन राय का उत्तराधिकारी माना जाता है.
- नैतिक मूल्यों के संरक्षक और शिक्षाविद विद्यासागर का मानना था कि अंग्रेजी और संस्कृत भाषा के ज्ञान का समन्वय करके भारतीय और पाश्चात्य परंपराओं के श्रेष्ठ को हासिल किया जा सकता है.

Trending news