डिप्टी सीएम बनने से कांग्रेस के बालासाहेब थोराट ने किया इनकार, बोले-'ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई'
Advertisement

डिप्टी सीएम बनने से कांग्रेस के बालासाहेब थोराट ने किया इनकार, बोले-'ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई'

ऐसी भी चर्चा समाने आई कि एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जंयत पाटिल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है

फोटो-ani

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है. आज विधानसभा में जहां विधायकों का शपथ ग्रहण हो रहा है वहीं गठबंधन के नेता के रूप में सीएम पद के लिए चुने गए उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की. इससे पहले मंगलवार को होटल ट्राइडेंट में हुई तीनों दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे को तीन दलों ने अपना नेता चुना.

इसी दौरान ऐसी भी चर्चा समाने आई कि एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जंयत पाटिल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. हालांकि आज विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे बालासाहेब थोराट ने इससे इनकार कर दिया है. बालासाहेब थोराट ने कहा, 'डिप्टी सीएम को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है.'

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में आज विधायकों का शपथ ग्रहण हो रहा है. प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबर निवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. सबसे पहले शपथ लेने वालों में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण और एनसीपी की तरफ से नवाब मलिक और अजित पवार का नाम प्रमुख रहा.

 बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी आज विधायक पद की शपथ ली. 

Trending news