अगले 25 साल तक कोई भी नहीं कर सकता नरेंद्र मोदी का मुकाबला: शिवसेना
Advertisement

अगले 25 साल तक कोई भी नहीं कर सकता नरेंद्र मोदी का मुकाबला: शिवसेना

शिवसेना ने कहा कि देश ने फिर से अगले पांच वर्ष के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया है। वह अगले पांच वर्षों में देश को और आगे ले जाएंगे

अगले 25 साल तक कोई भी नहीं कर सकता नरेंद्र मोदी का मुकाबला: शिवसेना

मुंबई: बीजेपी नीत एनडीए को लोकसभा चुनाव मतगणना रुझान में प्रचंड बढ़त के बीच शिवसेना ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि कोई भी अगले 25 वर्षों तक उन्हें चुनौती नहीं दे पाएगा. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि इस बार की राजग की जीत 2014 से बड़ी होगी. 

संजय राउत ने कहा कि जनता ने उन विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है जो मोदी के खिलाफ राफेल लड़ाकू विमान सौदे जैसे मुद्दों को लेकर ‘भ्रम का एक वातावरण’ बनाने का प्रयास कर रहे थे. 

'पूरा देश मोदीमय हो गया है'
उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना पिछले पांच वर्ष के दौरान अक्सर बीजेपी की आलोचना करती रही लेकिन लोकसभा चुनाव में वह साथ में मैदान में उतरी. उन्होंने कहा,‘पूरा देश मोदीमय हो गया है.’

राउत ने कहा,‘सच्चाई स्वीकार करनी पड़ेगी कि कोई भी मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएगा. आज जनादेश ऐसा है कि अगले 25 वर्षों तक कोई भी (मोदी का) मुकाबला नहीं कर पाएगा.’

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि बीजेपी नीत एनडीए राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जहां कांग्रेस ने पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी.  उन्होंने कहा, ‘देश ने फिर से अगले पांच वर्ष के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया है. वह अगले पांच वर्षों में देश को और आगे ले जाएंगे.’

'लोकतंत्र में विपक्षी दल जरूरी होते हैं'
राउत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्षी दल जरूरी होते हैं , लेकिन उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए कि लोगों ने उन्हें क्यों खारिज कर दिया.’

चुनाव आयोग की ओर से मुहैया कराये गए रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है और 22 अन्य पर बढ़त बनाये हुए है और शिवसेना 18 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.

कांग्रेस और उसकी सहयोगी राकांपा क्रमश: एक और चार सीटों पर आगे हैं.

Trending news