मुख्यमंत्री ने येदियुरप्पा ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए चॉपर मंगवाया है. उन्होंने लोगों के जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए सभी संभव उपाय प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
Trending Photos
बेंगलुरुः भारी बारिश के चलते पूरा उत्तर कर्नाटक भीषण बाढ़ की चपेट में है. राज्य के बेलगावी, हुबली, धारवाड़, बागलकोट, रायचुरु, कलबुर्गी, कुडगु, कलबुर्गी, दक्षिण कन्नड़ जिले लगातार हो रही बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. जिला प्रशासन बचाव, स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और बचाव कार्य में जुटी अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है.
राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बीती शाम से बेलगावी में ठहरे हुए हैं और लगातार स्थिति का जायजा ले रहे है.
मुख्यमंत्री ने येदियुरप्पा ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए चॉपर मंगवाया है.
उन्होंने लोगों के जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए सभी संभव उपाय प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
Karnataka CM BS Yediruppa today visited flood-affected areas of Belagavi. pic.twitter.com/We6f62VIng
— ANI (@ANI) August 8, 2019
कई जिलों में स्कूल कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.
Kanataka: Holiday announced in schools & colleges by respective District Administrations in rain-affected districts- Kodagu, Dharwad, Mangaluru, Hassan, Belagavi, Mysore, Karwar and Udupi pic.twitter.com/1c05qWKYMg
— ANI (@ANI) August 8, 2019
मौसम विभाग की स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार इलाके में अगले 3-4 दिनों तक बारिश जारी रहेगी.
(इनपुट एएनआई से भी)