महाराष्ट्र में विकराल होता कोरोना वायरस, मरीजों की संख्या पहुंची 43, जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई
Advertisement

महाराष्ट्र में विकराल होता कोरोना वायरस, मरीजों की संख्या पहुंची 43, जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई

टपुणे और पिंपरी चिंचवड में 830 क्षमता की क्वारंटाइन की सुविधा है. आइसोलेशन के लिए 160 बेड उपलब्ध है.'

फोटो- पीटीआई

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 43 हो चुकी है. मुंबई में एक और मरीज़ कोरोना पाजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना पाजिटिव मरीज़ों की संख्या 8 हो गई है. 43 मरीजों में से 40 भारतीय हैं और 3 विदेशी हैं. बता दें कि 1 मरीज़ की मुंबई में मंगलवार को मौत हो गई थी. 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोना की टेस्टिंग के लिए 8 नई जगहों पर जांच की सुविधा शुरू करने पर विचार हो रहा है. उन्होंने बताया, 'कल यानी गुरुवार से 3 और जगहों पर कोरोना जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी. मुंबई के केईएम हास्पिटल और कस्तूरबा हास्पिटल के अलावा पुणे में बीजे पर टेस्टिंग की सुविधा शुरू होगी.'

मंत्री ने बताया कि अगले चार दिनों के भीतर हाफकिन इंस्टिट्यूट में भी दो लैब शुरू कर दी जाएगी और अगले कुछ दिनों में और भी कई जगहों पर जांच की सुविधा शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया, 'फिलहाल पुणे के नेशनल इंस्टिट्यूट आफ वायरोलोजी में रोजाना 400 सैंपल की जांच हो रही है और सैंपल की जाचं के लिए जरूरी किट्स केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इसके लिए 10 लाख किट का आर्डर दिया गया है.'

पुणे और पिंपरी चिंचवड में 830 क्षमता की क्वारंटाइन की सुविधा है. आइसोलेशन के लिए 160 बेड उपलब्ध है. पुणे में अब तक 10 मरीज़ पाजिटिव पाए गए हैं.. बाकी 10 संदिग्ध मरीज़ है. पिंपरी चिंचवड में आठ मरीज़ पाजिटिव पाए गए हैं और 22 संदिग्ध है. पुणे के आठ प्राइवेट हास्पिटल में 41 आइसोलेटेड बेड उपलब्ध है. पिंपरी चिंचवड में 10 हास्पिटल में 57 बेड उपलब्ध हैं.

इनके अलावा मंत्री जी ने कहा कि शादी के समारोह पर पाबंदी नहीं है लेकिन भीड़ कम करने को कहा है. 

Trending news