J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में मार गिराए 2 आतंकी, ऑपरेशन जारी
Advertisement

J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में मार गिराए 2 आतंकी, ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ आतंकवादियों और पुलिस, सेना व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के बीच मंगलवार दोपहर को शुरू हुई. इससे पहले सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया.

(फाइल फोटो)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. पुलिस ने कहा, 'एक अज्ञात आतंकवादी पुलवामा के ककपोरा में मुठभेड़ में मारा गया. ऑपरेशन जारी है.'

  1. पुलिस, सेना व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुरू की मुठभेड़
  2. घाटी में छिपे हैं आतंकवादी
  3. 24 घंटे में कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है.

सूचना मिलने ही सुरक्षा बलों ने घेर लिया क्षेत्र
मुठभेड़ आतंकवादियों और पुलिस, सेना व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के बीच मंगलवार दोपहर को शुरू हुई. इससे पहले सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया.

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ ISIS के खतरनाक मंसूबों का खुलासा, मुस्लिम को भड़का रहे आतंकी

आतंकियों और सुरक्षा बलों की जारी है गोलीबारी
जैसे ही सुरक्षाबलों ने दबिश बढ़ाई, वहां छिपे आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की, जिसके फलस्वरूप जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. बीते 24 घंटे में कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले मंगलवार को एक आतंकवादी शोपियां जिले के मेलहोरा में एक मुठभेड़ मे मारा गया, जबकि एक आतंकवादी को सोमवार को ढेर किया गया था.

Trending news