बारामुला के डेलिमा चौक में चेक पोस्ट पर पकड़ा गया एक आतंकी. एक आतंकी अभी भी फरार है. उसकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली : पाकिस्तान एलओसी पर सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है. सोमवार को भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ में गोलाबारी की गई है. भारतीय सेना की ओर से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
देखें LIVE TV
वहीं दूसरे घटनाक्रम में बारामुला के डेलिमा चौक में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के ज्वाइंट चेकिंग अभियान में एक आतंकी को पकड़ा गया है. इस आतंकी को तब पकड़ा गया जब पुलिस और सेना इलाके में चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान एक ट्रक सवारों ने उन पर गोलीबारी की. इस दौरान एक आतंकी फरार हो गया. सेना और पुलिस उसके लिए संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही है. उनके पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है.