बांसवाड़ा: तालाब में गंदगी से लोग परेशान, बीमारियों का खतरा भी बढ़ा
Advertisement
trendingNow1590550

बांसवाड़ा: तालाब में गंदगी से लोग परेशान, बीमारियों का खतरा भी बढ़ा

लोगों का कहना है तालाब से जलकुंभी हटाने और सफाई के लिए टेंडर किए गए थे लेकिन ठेकेदार ने आधी अधूरी सफाई की जिससे अब इलाके में बदबू से लोग परेशान हैं. लोगों ने नगर परिषद को मामले से अवगत करवाया है

नगर परिषद से मामले में शिकायत की गई है

बांसवाडा: बांसवाड़ा शहर के राजतालाब क्षेत्र में रह रहे लोगो को बदबू और बिमारियों का खतरा मंडरा रहा हैं. तालाब की सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. तालाब में जलकुंभी से गंदगी में मच्छर पनप रहे हैं. लोगों का कहना है तालाब से जलकुंभी हटाने और सफाई के लिए टेंडर किए गए थे लेकिन ठेकेदार ने आधी अधूरी सफाई की जिससे अब इलाके में बदबू से लोग परेशान हैं. लोगों ने नगर परिषद को मामले से अवगत करवाया है और उचित कदम उठाने की मांग की है

राजतालाब इलाके का हाल ये है की इलाके में मच्छर पनप रहे  हैं जिससे लगातार मरीजों की संख्या  बढ़ रही है. दरअसल तालाब में जलकुंभी की वजह से गंदगी का आलम है. इसकी सफाई के लिए नगर परिषद ने सफाई का टेंडर ठेकदार को दिया था लेकिन ठेकेदार आधी अदूरी सफाई कर जलकुभी को तालाब की पाल ही छोड़ दिया जिससे अब बदबू की वजह से इलाके लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं स्थानिय पार्षद का कहना है की तालाब की सफाई के लिए जिस ठेकेदार को टेंडर दिया था उसने इसे यंही छोड़ दिया.सित्मबर माह से ये जलकुंभी यंही पड़ी है जिससे बदबू आ रही है और मच्छर भी बढ़ रहे हैं.मच्छर लगातार लोगों के घरों में जा रहे  हैं जिससे बिमारियां बढ रही हैं.नगर परिषद को इस मामले से अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई कारर्वाई नहीं हुई है

Trending news