PHOTOS: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद किसने क्या कहा?
कानपुर एनकाउंटर के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
विकास दुबे की मां सरला देवी ने कहा सरकार जो चाहे करे
विकास दुबे की मां सरला देवी ने कहा, 'मध्य प्रदेश में विकास दुबे के ससुराल वाले रहते हैं वो उज्जैन महाकाल मंदिर हर साल जाता है. मेरे कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सरकार मेरे बेटे के साथ क्या करे जो उचित होगा सरकार वही करेगी.'
अखिलेश यादव ने विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद शंका जाहिर की
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद शंका जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'खबर आ रही है कि ‘कानपुर-कांड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.'
सिक्योरिटी गार्ड ने कहा दर्शन नहीं कर पाया विकास दुबे
विकास दुबे को पकड़ने वाले सिक्योरिटी गार्ड लखन यादव ने बताया कि विकास सुबह 7 बजे मंदिर में आया था. उसने मंदिर के पीछे वाले गेट से अंदर आने की कोशिश की थी. हम लोगों को विकास दुबे संदिग्ध लगा तो पुलिस को सूचना दी. हम लोग पहले से ही विकास दुबे की फोटो तो देख ही रहे थे इसीलिए पहचान लिया. विकास दुबे भगवान महाकाल के दर्शन नहीं कर पाया वो मंदिर में दर्शन करने जा रहा था लेकिन पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
डीएम आशीष सिंह ने कहा दुकानदारों ने विकास दुबे को पहचाना
उज्जैन के डीएम आशीष सिंह ने कहा कि विकास दुबे महाकाल मंदिर में दर्शन करने आया था. वहां के दुकानदारों ने इसे पहचान लिया और फिर पुलिस को जानकारी दी. विकास दुबे जब मंदिर से दर्शन करके बाहर निकला तो पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. विकास ने पुलिस के साथ हाथापाई की और भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिए.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन पुलिस को बधाई दी
विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उज्जैन पुलिस को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने यह भी ट्वीट किया, 'जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है...'
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'विकास दुबे अभी मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी में है. अभी गिरफ्तारी कैसे हुई इसके बारे कुछ भी कहना ठीक नहीं. मंदिर के अंदर या बाहर, कहां से गिरफ्तारी हुई, इसके बारे में कहना ठीक नहीं. विकास क्रूरता की हदें शुरू से ही पार कर रहा था. वारदात होने के बाद से ही हमने पूरी एमपी पुलिस को अलर्ट पर रखा था.'
दिग्विजय सिंह ने पूछा ये गिरफ्तारी है या सरेंडर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्मंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ्तारी या सरेंडर की न्यायिक जांच की मांग करता हूं. इस कुख्यात गैंगस्टर के किस-किस नेता व पुलिसकर्मियों से संपर्क हैं जांच होनी चाहिए. विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज सामने आ सकें. दिग्विजय ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में कानपुर के प्रभारी थे.