ओडिशा में बोले PM मोदी, 'कांग्रेस ने सरकार चलाई या बिचौलिए मिशेल मामा का दरबार'
topStories1hindi486019

ओडिशा में बोले PM मोदी, 'कांग्रेस ने सरकार चलाई या बिचौलिए मिशेल मामा का दरबार'

पीएम मोदी ने बीते साढ़े 4 साल से सरकार ने ऐसे विकास का रास्ता चुना है, जिस पर नए भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण हो सके.

ओडिशा में बोले PM मोदी, 'कांग्रेस ने सरकार चलाई या बिचौलिए मिशेल मामा का दरबार'

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (5 जनवरी) को ओडिशा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनते ही वंदे मातरम् को बंद करने का फैसला लिया और अब अपने बचने के रास्ते खोज रही है. उन्होंने हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में रक्षा सौदे की जानकारी सरकार से ज्यादा बिचौलिए को रहती थीं. खुलासा हुआ है कि इस राजदार (मिशेल) की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी. प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पल प्रतिपल की जानकारी रहती थी.


लाइव टीवी

Trending news