ओडिशा में बोले PM मोदी, 'कांग्रेस ने सरकार चलाई या बिचौलिए मिशेल मामा का दरबार'
पीएम मोदी ने बीते साढ़े 4 साल से सरकार ने ऐसे विकास का रास्ता चुना है, जिस पर नए भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण हो सके.
Trending Photos

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (5 जनवरी) को ओडिशा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनते ही वंदे मातरम् को बंद करने का फैसला लिया और अब अपने बचने के रास्ते खोज रही है. उन्होंने हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में रक्षा सौदे की जानकारी सरकार से ज्यादा बिचौलिए को रहती थीं. खुलासा हुआ है कि इस राजदार (मिशेल) की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी. प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पल प्रतिपल की जानकारी रहती थी.
#WATCH PM: Samajh nahi aata ki Congress ne sarkar chalayi hai ya apne Michel mama ka darbar chalaya hai. Mai aaj spasht kar dena chahta hu, desh ke bajaay bichauliyo ke hiton ki raksha mein jis-jis ki bhumika rahi hai, unka poora hisaab jaanch agency karegi, desh ki janta karegi. pic.twitter.com/g7AhhkJEyg
— ANI (@ANI) January 5, 2019
पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब कांग्रेस के कई राज खुल रहे हैं. हेलीकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के भ्रष्टाचार का राजदार मिशेल, जिसको विदेश से यहां लाया गया है, उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है. समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है. उन्होंने कहा कि देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां और देश की जनता करेगी.
उन्होंने ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी प्रयास कर रही है, उसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए. लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि यहां की सरकार बेटियों से जुड़ी योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं है. पीएम मोदी ने ओडिशा के बारीपदा में 3,318 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विकास, सबका विकास, तेज विकास और संपूर्ण विकास- ये केंद्र सरकार के संस्कार हैं. बीते साढ़े 4 साल से सरकार ने ऐसे विकास का रास्ता चुना है, जिस पर नए भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण हो सके.
पीएम मोदी ने कहा रेलवे के साथ-साथ हमारे नेशनल हाईवे भी कनेक्टिविटी का मज़बूत आधार रहे हैं. केंद्र सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि गांव से लेकर शहर तक पक्की और अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जाए. जब आधुनिक सड़कें होती हैं, बेहतर साफ-सुथरी ट्रेनें होती हैं, हवाई जहाज का किराया कम होता है, तो मध्यम वर्ग के लोगों की ईज ऑफ डूइंग भी बढ़ती है.
उन्होंने कहा कि सामान्य मानवी का सिस्टम से संघर्ष कम हो, जिन सुविधाओं का वो हकदार है, वो उसे आसानी से मिलें, सरकारी सेवाओं के लिए उसे दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और नई व्यवस्थाएं तैयार कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में 3,318 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 200 किलोमीटर की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन करने पहुंचे. इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 215 (नई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-520) पर रिमुली-कोयडा खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 215 (नई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-520) पर कोयडा-राजामुंडा खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-छह (नई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-49) पर सिंगारा-बिंजाबहल खंड को चार लेन का किए जाने के काम शामिल हैं.
More Stories