पीएम मोदी आज सुबह 7:30 बजे लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इससे पहले वह सुबह 7 बजे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, 'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!
पीएम मोदी आज सुबह 7:30 बजे लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इससे पहले वह सुबह 7 बजे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से लगातार छठी बार देश को संबोधित करेंगे. इस बार भारतीय वायुसेना की 3 महिला अधिकारी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगी. इनमें जहां फ्लाइंग ऑफिसर प्रीतम सांगवान पीएम मोदी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मदद करेंगी तो वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा पीएम मोदी के दोनों तरफ तैनात रहेंगी.
सभी देशवासियों को #स्वतंत्रतादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!
Happy Independence Day to all my fellow Indians. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2019
आज लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी अपने भाषण में कुछ प्रमुख मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
1. 5 साल के लिए सरकार के विजन का ऐलान
2. बदलते भारत की ज़रूरत पर नया ऐलान
3. कश्मीर से धारा 370 और माहौल पर बात
4. पाकिस्तान और विदेशी संबंधों पर बड़ा ऐलान
5. संसद सत्र में पारित हुए बिलों पर बात
6. नये कार्यकाल में अब तक के कार्यों का ज़िक्र
7. बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए ऐलान
8. NRC को लेकर सरकार की तैयारी पर बात
9. अर्थव्यवस्था, बेरोज़गारी के लिए योजना
10. महिलाओं के लिए सरकार की तैयारी
अभेद सुरक्षा में रहेंगे पीएम मोदी
NSG और इण्डियन एयरफोर्स के भी जवानों को तैनात किया गया है. लेवल वीकल केवल लाल किले के आसपास आ पाएंगे. 250 कैमरे लाल किले में लगाए गए हैं. करीब 170 से ज्यादा काइट कैचर्स तैनात किए जाएंगे. कोई पतंग समारोह स्थल तक न आ पाए.
देखें LIVE TV
पीएम के लाल किले रुट में हज़ारो कैमरे लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस सेना NSG, पैरामिलिट्री SPG तैनात रहेगी. इसके अलावा BSF, CISF ,ITBP, CRPF, Indian Army, मिलिर्टी इंजीनियरिंग, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस भी लाल किले की अभेद सुरक्षा का हिस्सा रहेगें. लाल किले के आसपास की 300 छतों पर जवान तैनात रहेंगे.