भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) को छुट्टी लेना भारी पड़ गया. कांस्टेबल ने अपनी पत्नी की धमकी का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी. कांस्टेबल के मुताबिक, उसकी पत्नी ने कहा था कि अगर साले की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि पुलिस ऑफिसरों ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कांस्टेबल दिलीप अहिरवार को लाइन हाजिर कर दिया है. कांस्टेबल ने साले की शादी में जाने के लिए छुट्टी मांगी थी. लेकिन छुट्टी के आवेदन के लिए उसने अनोखा तरीका अपनाया. कांस्टेबल ने छुट्टी के प्रार्थना पत्र में लिखा था कि साले की शादी में नहीं पहुंचने पर उसे पत्नी की तरफ से परिणाम भुगतने की धमकी मिली है.


ये भी पढ़ें- मां ने Suicide से पहले दीवार पर क्यों लिखा 'Sorry', बेटे से मांगी माफी


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में पुलिस (Police) कांस्टेबल दिलीप अहिरवार ने छट्टी का आवेदन करते हुए लिखा, 'मेरी पत्नी का स्पष्ट कहना है कि अगर भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा.' जान लें कि कांस्टेबल दिलीप द्वारा किए गए छुट्टी के आवेदन की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.


बता दें कि कांस्टेबल दिलीप अहिरवार ने 11 दिसंबर से अगले पांच दिन के लिए छुट्टी मांगी थी. लेकिन कांस्टेबल दिलीप अहिरवार को छुट्टी नहीं मिली और उसे पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने लाइन हाजिर कर दिया.


ये भी पढ़ें- Corona Vaccine लगवाने पर दिख सकते हैं ये सभी लक्षण, जानिए किन्हें खतरा ज्यादा


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल दिलीप पहले ही 90 दिन से ज्यादा की छुट्टी ले चुका है और दूसरे पुलिस कर्मचारी भी छुट्टी चाहते हैं. ऐसे में एक ही कर्मचारी को बार-बार छुट्टी नहीं दी जा सकती हैं.


LIVE TV