प्रवीण तोगड़िया बोले, 'राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए बीजेपी जिम्मेदार'
Advertisement

प्रवीण तोगड़िया बोले, 'राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए बीजेपी जिम्मेदार'

तोगड़िया ने कहा कि भगवा दल चुनाव से पहले इस मुद्दे को इसलिए उठा रहा है, क्योंकि उसका विकास का वादा खोखला साबित हुआ है.

फाइल फोटो

वडोदरा: विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को कहा कि भाजपा के पास संसद में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने के लिए कानून बनाने में विफल रहे हैं. तोगड़िया ने कहा, ‘‘12 साल गुजरात के मुख्यमंत्री और चार साल से ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री के तौर पर, कुल 16 साल तक सत्ता का सुख लेने के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर के बारे में बोला है.’’ तोगड़िया राजस्थान के अलवर में मोदी के भाषण का हवाला दे रहे थे.

राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए बीजेपी है जिम्मेदार- तोगड़िया
तोगड़िया ने कहा कि भगवा दल चुनाव से पहले इस मुद्दे को इसलिए उठा रहा है, क्योंकि उसका विकास का वादा खोखला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि 1989 में भाजपा ने पालमपुर में एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें कहा गया था कि बहुमत हासिल करने के बाद संसद में कानून पारित करके अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने पूछा, ‘‘साढ़े चार साल के बाद भी पीएम मोदी ने पूर्ण बहुमत होने के बावजूद राम मंदिर के लिए कानून क्यों पारित नहीं किया?’’ तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए मोदी अब कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि मंदिर निर्माण कराने का वायदा भाजपा ने किया था न कि कांग्रेस ने.

(इनपुट भाषा से)

Trending news