होशियारपुर (पंजाब): केरल में नन के साथ बलात्कार मामले के गवाह फादर कुरियाकोज कट्टुथारा सोमवार को पंजाब के होशियारपुर जिले के दसुया में ‘‘रहस्यमय परिस्थितियों’’ मृत मिले. कट्टुथारा आज सुबह अपने कमरे में बेसुध मिले थे, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया. उधर, फादर के परिवार का कहना है कि उनकी मौत के पीछे रेप के आरोपी का हाथ हो सकता है. परिवार वालों का कहना है कि फादर कुरियाकोज ने बताया था कि उनके जान को खतरा है. परिवार वालों की मांग है कि मौत की जांच होनी चाहिए. और जो भी गवाह हैं उनको पुलिस की सुरक्षा भी देनी चाहिए.
जबकि पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस के अनुसार उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नहीं है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ए आर शर्मा ने कहा, ‘‘कमरे में उलटी के निशान है.’’ डीएसपी ने कहा, ‘‘विसरा की रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.’’
पादरी को 15 दिन पहले ही दसुया के कैथोलिक चर्च में स्थानांतरित किया गया था. वह चर्च परिसर में रह रहे थे. स्कूल भी दसुया के धर्मपुर में गिरिजाघर के परिसर में स्थित है. होशियारपुर उपायुक्त ईशा कालिया ने कहा, ‘‘पुलिस मामले की जांच कर रही है. ’’
केरल में पादरी के परिवार वालों ने कहा कि वह बिशप के खिलाफ सामने आने के बाद से ही कट्टुथारा की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. परिवार वालों ने मामले की गहन जांच सहित पोस्टमार्टम ‘अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज’ में कराने की मांग भी की है. कट्टुथारा ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ गवाही दी थी, जिसपर नन के बलात्कार का आरोप है.
इनपुट भाषा से भी