सरदार साहब के एक भारत, श्रेष्ठ भारत सपने को आज देश साकार होता देख रहा हैः पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow1574566

सरदार साहब के एक भारत, श्रेष्ठ भारत सपने को आज देश साकार होता देख रहा हैः पीएम मोदी

'मैं समझता हूं कि केवड़िया में विकास, प्रकृति और पर्यटन की एक ऐसी त्रिवेणी बह रही है, जो सभी के लिए प्रेरणा है.'

सरदार साहब के एक भारत, श्रेष्ठ भारत सपने को आज देश साकार होता देख रहा हैः पीएम मोदी

केवडियाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 69वां जन्मदिन है. गुजरात में मां नर्मदा के किनारे केवडिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन मां नर्मदा के दर्शन होना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ रहते हुए भी विकास किया जा सकता है. पीएम मोदी आज का दिन अपने गृहराज्य गुजरात (Gujarat) में बिता रहे हें. आज केवडिया में पीएम मोदी ने सबसे पहले प्रकृति पूजा, मां नर्मदा की पूजा और फिर गरुडेश्वर मंदिर में पूजा की. 

केवडिया में विकास योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने यहा एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं समझता हूं कि केवड़िया में विकास, प्रकृति और पर्यटन की एक ऐसी त्रिवेणी बह रही है, जो सभी के लिए प्रेरणा है. एक तरफ सरदार सरोवर बांध है, बिजली उत्पादन के यंत्र हैं तो दूसरी तरफ एकता नर्सरी, बटर-फ्लाई गार्डन जैसी इको-टूरिज्म से जुड़ी बहुत ही सुंदर व्यवस्थाएं हैं. इन सबके बीच सरदार पटेल जी की भव्य प्रतिमा जैसे हमें आशीर्वाद देती नजर आती है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज ही निर्माण और सृजन के देवता विश्वकर्मा जी की जयंती भी है. नए भारत के निर्माण के जिस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें भगवान विश्वकर्मा जैसी सृजनशीलता और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति बहुत आवश्यक है. आज का ये अवसर बहुत भावनात्मक भी है. सरदार पटेल ने जो सपना देखा था, वो दशकों बाद पूरा हो रहा है और वो भी सरदार साहेब की भव्य प्रतिमा की आंखों के सामने हमने पहली बार सरदार सरोवर बांध को पूरा भरा हुआ देखा है. एक समय था जब 122 मीटर के लक्ष्य तक पहुंचना ही बड़ी बात थी. लेकिन 5 वर्ष के भीतर 138 मीटर तक सरदार सरोवर का भर जाना, अद्भुत और अविस्मरणीय है.'

उन्होंने कहा कि केवड़िया में आज जितना उत्साह है, उतना ही जोश पूरे गुजरात में है. आज तालों, तालाबों, झीलों, नदियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम है गुजरात में हो रहे सफल प्रयोगों को हमें पूरे देश में आगे बढ़ाना है.

पीएम मोदी ने कहा, गुजरात के गांव-गांव में जो इस प्रकार के अभियान से दशकों से जुड़े हैं, ऐसे साथियों से मैं आग्रह करुंगा कि वो पूरे देश में अपने अनुभवों को साझा करें आज कच्छ और सौराष्ट्र के उन क्षेत्रों में भी मां नर्मदा की कृपा हो रही है, जहां कभी कई-कई दिनों तक पानी नहीं पहुंच पाता था लेकिन गुजरात के लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और आज सिंचाई की योजनाओं का एक व्यापक नेटवर्क गुजरात में खड़ा हो गया है. बीते 17-18 सालों में लगभग दोगुनी जमीन को सिंचाई के दायरे में लाया गया है.

किसानों को मिल रहा है माइक्रो इरिगेशन का लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि माइक्रो इरिगेशन का दायरा साल 2001 में सिर्फ 14 हज़ार हेक्टेयर था और सिर्फ 8 हज़ार किसान परिवारों को इसका लाभ मिल पा रहा था. आज 19 लाख हेक्टेयर जमीन माइक्रो इरीगेशन के दायरे में है और करीब 12 लाख किसान परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है.आपने जब मुझे यहां का दायित्व दिया, तब हमारे सामने दोहरी चुनौती थी. सिंचाई के लिए, पीने के लिए, बिजली के लिए, डैम के काम को तेज करना था, दूसरी तरफ नर्मदा कैनाल के नेटवर्क को और वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था को भी बढ़ाना था

IIM अहमदाबाद स्टडी से सामने आया कि माइक्रो इरिगेशन के कारण ही गुजरात में 50 प्रतिशत तक पानी की बचत हुई है, 25 प्रतिशत तक फर्टिलाइजर का उपयोग कम हुआ, 40 प्रतिशत तक लेबर कॉस्ट कम हुई और बिजली की बचत हुई सो अलग.

मां नर्मदा का जल गुजरात के एक बड़े हिस्से के लिए पारस सिद्ध हो रहा 
पीएम मोदी ने कहा, 'नल से जल का दायरा भी बीते दो दशकों में करीब 3 गुणा बढ़ा है. साल 2001 में गुजरात के सिर्फ 26 प्रतिशत घरों में नल से जल आता था. आज आप सभी के प्रयासों का असर है, गुजरात की योजनाओं का प्रभाव है कि राज्य के 78 (अठहत्तर) प्रतिशत घरों में नल से पानी आता है. आज मुझे खुशी है कि मां नर्मदा का जल सिर्फ कच्छ ही नहीं गुजरात के एक बड़े हिस्से के लिए पारस सिद्ध हो रहा है.नर्मदा का पानी, सिर्फ पानी नहीं है. वो तो पारस है, जो मिट्टी को स्पर्श करते ही उसे सोना बना देता है. मैं गुजरात सरकार को, पहले आनंदीबेन की अगुवाई में और अब रुपाणी जी के नेतृत्व में, हर घर को, हर खेत को जल से जोड़ने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'

सिंचाई की सुविधा मिलने से एक और लाभ गुजरात के किसानों को हुआ है. पहले किसान पारंपरिक फसलें ही उगाते थे. लेकिन सिंचाई की सुविधा मिलने के बाद नकदी फसलों की पैदावार शुरु हुई, हॉर्टिकल्चर की तरफ झुकाव बढ़ा. इस परिवर्तन से अनेक किसान परिवारों की आय बढ़ी है.

ये वीडियो भी देखें: 

ट्रांसपोर्ट की भी एक व्यापक व्यवस्था तैयार
पीएम मोदी ने कहा, 'गुजरात सहित देश के हर किसान परिवार की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए निरंतर प्रयास चल रहा है. नई सरकार बनने के बाद बीते 100 दिनों में इस दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं. गुजरात के किसानों, व्यापारियों और दूसरे नागरिकों के लिए पानी के माध्यम से ट्रांसपोर्ट की भी एक व्यापक व्यवस्था तैयार की जा रही है. घोघा-दाहेज रो-रो फेरी सेवा की शुरुआत तो मैंने खुद की थी.मुझे बताया गया है कि अब तक इस फेरी सुविधा का सवा 3 लाख से ज्यादा यात्री उपयोग कर चुके हैं.'

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ भेदभाव हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सरदार के सपने को आज देश साकार होते हुए देख रहा है. आज़ादी के दौरान जो काम अधूरे रह गए थे, उनको पूरा करने का प्रयास आज देश कर रहा है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा है. इसका दुष्परिणाम, हिंसा और अलगाव के रूप में, अधूरी आशाओं और आकांक्षाओं के रूप में पूरे देश ने भुगता है.

सरदार साहेब की प्रेरणा से एक महत्वपूर्ण फैसला देश ने लिया है.दशकों पुरानी समस्या के समाधान के लिए नए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया गया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू कश्मीर के, लद्दाख और कारगिल के लाखों साथियों के सक्रिय सहयोग से हम विकास और विश्वास की नई धारा बहाने में सफल होंगे.

भारत की एकता और श्रेष्ठता के लिए आपका ये सेवक पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बीते 100 दिन में अपनी इस प्रतिबद्धता को हमने और मजबूत किया है. मैंने चुनाव के दौरान भी आपसे कहा था, आज फिर कह रहा हूं. हमारी नई सरकार, पहले से भी तेज गति से काम करेगी, पहले से भी ज्यादा बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करेगी. एक बार फिर मैं पूरे गुजरात को सरदार साहेब की भावना के साकार होने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं.आपने मुझे इस अवसर का हिस्सा बनाया इसके लिए बहुत-बहुत आभार.

Trending news