पश्चिम बंगाल: सिख की पगड़ी खींचने पर ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन
Advertisement

पश्चिम बंगाल: सिख की पगड़ी खींचने पर ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने आठ अक्टूबर को 43 वर्षीय सिख व्यक्ति बलविंदर सिंह के साथ हुई उस घटना को लेकर शुक्रवार रात रैली निकाली और बंगाली में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) से स्पष्टीकरण मांगा.

फ़ाइल फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में राज्य के सचिवालय (Secretariat) में भाजपा (BJP) के प्रदर्शन के दौरान सिख व्यक्ति की पुलिस द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने और उसकी पगड़ी खींचे जाने के खिलाफ सिख समुदाय (Sikh Community) के सदस्यों ने कोलकाता (Kolkata) में विरोध रैली निकाली.

प्रदर्शनकारियों ने आठ अक्टूबर को 43 वर्षीय सिख व्यक्ति बलविंदर सिंह के साथ हुई उस घटना को लेकर शुक्रवार रात रैली निकाली और बंगाली में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) से स्पष्टीकरण मांगा.

पुलिस को आठ अक्टूबर को भाजपा के मार्च के दौरान सिंह के पास से गोलियों से भरी हुई पिस्तौल मिली थी. प्रदर्शनकारियों ने एस्प्लेनेड क्रासिंग के निकट सेंट्रल एवेन्यू में नारेबाजी करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बताएं कि आपकी पुलिस ने सिख व्यक्ति की पगड़ी क्यों खींची? आप वजह बताएं या फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दें.'

Trending news