VIDEO: 4 साल की बच्ची को चोरी करने आया शख्स, परिवार की खुल गई नींद और...
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह वारदात 17 सितंबर रात करीब सवा 1 बजे की है. ऐसा बताया जा रहा है कि चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
)
भारत शर्मा, लुधियानाः पंजाब के लुधियाना में 4 साल के बच्चे को चोरी करने गए चोर को परिवार के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. ये वारदात उस वक्त हुई जब यह परिवार लुधियाना के ऋषि नगर इलाके में अपने घर के बाहर सो रहा था. यह पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस ने इस आरोप को गिरफ्तार कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार गली में सो रहे एक परिवार के पास एक शख्स माल ढोने वाला साइकिल रिक्शा लेकर आता है. कुछ देर इधर उधऱ देखने के बाद यह शख्स अपने रिक्शे पर कुछ बिछाता है और धीरे से पलंग पर सो रहे बच्चे को उठा लेता है. इतने में ही शायद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसके बगल के पलंग पर सो रही परिवार की महिला जाग जाती है और बच्चे को अपनी गोद में ले लेती है.
इतने में ही गली में जोर जोर से शोर होने लगता है और जब तक लोग अपने घरों से बाहर निकलते उससे पहले ही चोर वहां से भाग जाता है.
देखें वीडियो
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह वारदात 17 सितंबर रात करीब सवा 1 बजे की है. ऐसा बताया जा रहा है कि चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.