कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 के हटने पर पंजाब में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, पुलिस ने किया अरेस्ट
Advertisement
trendingNow1559501

कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 के हटने पर पंजाब में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, पुलिस ने किया अरेस्ट

शिवसेना के इन कार्यकर्ताओं पर पंजाब पुलिस ने अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

फाइल फोटो- रॉयटर्स

बलिंदर सिंह, पटियालाः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने पर जश्न मनाने के आरोप में पजांब के पटियाला में शिवसेना के 8 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ऐसा बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों से अपील की थी कि इस हालात को देखते हुए अनुच्छेद 370 के हटने पर ना ही लोग खुशी जाहिर करें और ना ही इसका विरोध करें. लेकिन पटियाला के पातड़ा में शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे चलाकर और लड्डू बांटकर जश्न खुशी जाहिर की गई.

शिवसेना के इन कार्यकर्ताओं पर पंजाब पुलिस ने अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दें कि सोमवार (5 अगस्त) को भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया, जो जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता था. अब जम्मू एवं कश्मीर राज्य न रहकर दो केंद्र शासित प्रदेशों में बंट जाएगा, जिसमें से एक जम्मू एवं कश्मीर और दूसरा लद्दाख होगा. जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी.

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्‍म करने का संकल्‍प राज्‍यसभा में पारित होने के बाद आज (मंगलवार) सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 को लोकसभा में पेश किया गया. इसके साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर आरक्षण संशोधन बिल भी सदन में पेश किया गया. अभी दोनों विधेयकों पर चर्चा हो रही है.

Trending news