महाराष्ट्र जीतने की खातिर कांग्रेस ने भी कसी कमर, राहुल-सोनिया का दौरा हुआ फाइनल
Advertisement

महाराष्ट्र जीतने की खातिर कांग्रेस ने भी कसी कमर, राहुल-सोनिया का दौरा हुआ फाइनल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के महाराष्ट्र (Maharashtra) में 13 और 15 अक्टूबर को प्रचार करने की संभावना है. 13 अक्टूबर को उनका मुंबई (Mumbai) का प्रोग्राम लगाया जा रहा है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी है. नामांकन (nomination) के बाद अब दौर है चुनावी रैलियों और प्रचार का. बीजेपी (BJP) के हाथ से सत्ता छीनने का सपना देख रही कांग्रेस (Congress) ने भी कमर कस ली है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का महाराष्ट्र दौरा फाइनल हो गया है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी फिलहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) में 2 दिन कैंपेन करेंगे और कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के महाराष्ट्र (Maharashtra) में 13 और 15 अक्टूबर को प्रचार करने की संभावना है. 13 अक्टूबर को उनका मुंबई (Mumbai) का प्रोग्राम लगाया जा रहा है. इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार के साथ एक साझा रैली करेंगी. इस रैली में सोनिया गांधी और शरद पवार (Sharad Pawar) समेत कांग्रेस-एनसीपी के सभी महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि रैली की तारीख और जगह का ऐलान जल्द हो जाएगा लेकिन इतना तय हो गया है कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और शरद पवार एक साथ मंच साझा करेंगे.

देखें लाइव टीवी

महाराष्ट्र: 2019 का सियासी समीकरण
कुल सीट- 288
बीजेपी- 164 (150+14)
शिवसेना- 124
कांग्रेस- 125
एनसीपी- 125
अन्य- 38

     
महाराष्ट्र: विधानसभा सीटों का समीकरण
कुल सीट- 288
सामान्य सीट- 234
SC सीट- 29
ST सीट- 25

महाराष्ट्र का धार्मिक समीकरण
हिंदू- 79.83%
मुस्लिम- 11.54%
ईसाई- 0.96%
सिख- 0.20%
बौद्ध- 5.81%
जैन- 1.25%
अन्य- 0.16%

महाराष्ट्र का जातीय गणित
मराठा- 35%
ब्राह्मण- 2%
ओबीसी- 21%
एससी- 11.8%
एसटी- 9.4%

महाराष्ट्र: 2014 के नतीजे
कुल सीट: 288
बीजेपी: 122
शिवसेना: 63
कांग्रेस: 42
एनसीपी: 41
अन्य: 20

Trending news