जयपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोविंद देव मंदिर पहुंचे सतीश पूनिया, लगाई हाजिरी
Advertisement

जयपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोविंद देव मंदिर पहुंचे सतीश पूनिया, लगाई हाजिरी

गोविंद देव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के लिए मंदिर के महंत ने पुजा करवाई.

बीजेपी ने शनिवार को सतीश पूनिया को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.

जयपुर: राजस्थान बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया ने भगवान के दरबार में हाजिरी लगाई. इस दौरान सतीश पुनिया के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. जयपुर के आराध्य गोविंद देव के दर्शन के दौरान उन्होंने ठाकुर जी का आर्शीवाद भी लिया.

गोविंद देव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के लिए मंदिर के महंत ने पुजा करवाई. मंदिर में दर्शन के दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज, सुरेंद्र सिंह रॉबिन, मनीष पारीक सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. 

LIVE TV देखें:

आपको बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान बीजेपी के नेता और विधायक सतीश पूनिया को शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. पूनिया को राजस्थान में बीजेपी का प्रभावशाली नेता माना जाता है. इससे पहले उन्होंने संगठन और एबीवीपी के लिए भी काम किया है. 

माना जा रहा है कि पूनिया की नियुक्ति के बाद उनके लिए प्रदेश में बीजेपी को आगामी निकाय और पंचायती चुनाव में आगे रखना बड़ी चुनौती होगी. आमेर से विधायक पूनिया प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

Trending news