जयपुर: बारिश के बाद बच्चों पर कहर बरपा रहा है डेंगू, 144 मामले आए सामने
Advertisement

जयपुर: बारिश के बाद बच्चों पर कहर बरपा रहा है डेंगू, 144 मामले आए सामने

जयपुर स्थित बच्चों के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेके लोन में एकाएक महज दो महीने के अंदर डेंगू के 144 पॉजिटिव केस सामने आये है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर: प्रदेश में बारिश के थमने के बाद से ही डेंगू(Dengue) का असर बढ़ चुका है. जयपुर(Jaipur) स्थित बच्चों के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेके लोन में एकाएक महज दो महीने के अंदर डेंगू के 144 पॉजिटिव केस सामने आये है. वहीं, डेंगू के कारण जेके लोन अस्पताल में भर्ती दो लोगों की मौत हो चुकी है.

जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि बारिश थमने के बाद से ही अस्पताल में छोटे बच्चों में डेंगू के मामले ज्यादा सामने आ रहे है. 

उन्होंने इस तरह के मामले लगातार सामने आने के बाद छोटे बच्चों के माता-पिता से मच्छरजनित डेंगू के डंक से बच्चों को विशेषतौर पर बचाकर रखने की अपील की है. साथ ही मच्छरदानी के प्रयोग की भी बात कही है.

Trending news