करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे में खमेरा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खुब समझाने का प्रयास किया.
Trending Photos
बांसवाडा: जिले के घाटोल कस्बे में गुरुवार रात को एक युवक को बच्चा चोर समझकर युवक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. इस दौरान युवक अपनी जान बचाने के लिए एक घर में जाकर छुप गया. करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे में खमेरा पुलिस मौके पर पहुंची ओर भीड़ को खुब समझाने का प्रयास किया.
पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद भीड़ ने जिस घर में युवक मौजूद था, वहां पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर-बितर किया. इस दौरान पुलिस युवक को वहां से निकालकर खमेरा थाने लाई.
युवक ने पुछताछ के दौरान बताया कि युवक मनसुख मेघवाल देवदा गांव में अपनी परिचित महिला से मिलने आया था. इस दौरान युवक ने महिला के बेटे को अपने साथ ले लिया था.
इस पुरी घटना की जानकारी महिला के छोटे बेटे ने मां को दी. इस दौरान महिला ग्रामीणों के साथ उसे ढुंडने निकली. जब भीड़ को युवक ने देखा तो वो अपनी जान बचाकर वहा से भागा ओर घाटोल कस्बे में जाकर एक मकान मे छुप गया था.