सिरोही: विधानसभा पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति ने की बैठक, ली योजनाओं के प्रगति की रिपोर्ट
Advertisement

सिरोही: विधानसभा पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति ने की बैठक, ली योजनाओं के प्रगति की रिपोर्ट

इस दौरान समिति ने महिला अधिकारिता विभाग, जिला रोजगार कार्यालय सहित अन्य विभागों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी ली.

बैठक के दौरान जिले में संचालित होने वाली अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए योजनाओं पर मंथन किया गया.

माउंट आबू(सिरोही): राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) के पिछड़े वर्ग की कल्याण संबंधी समिति 2019 -20 का दो दिवसीय दौरा डॉ जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में माउंट आबू (Mount Abu)में हुई.

इस दौरान समिति ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों में संचालित होने वाली अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं का विवरण व उनके संचालन की जानकारियां प्राप्त की.

अधिकारियों के साथ योजनाओं पर मंथन
माउंट आबू के सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ने जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी एसडीएम डॉ रविंद्र गोस्वामी सहित मौजूद अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से सिरोही जिले में संचालित होने वाली अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए योजनाओं पर गहनता से मंथन किया. इस दौरान समिति ने महिला अधिकारिता विभाग, जिला रोजगार कार्यालय सहित अन्य विभागों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी ली.

Trending news