रामलीला में एक शख्‍स दशरथ के किरदार में इतना डूबा कि राम के 'वनवास' जाते ही हो गई मौत
Advertisement

रामलीला में एक शख्‍स दशरथ के किरदार में इतना डूबा कि राम के 'वनवास' जाते ही हो गई मौत

कुंदन लाल रामायण के दशरथ की भूमिका निभा रहे थे और भगवान राम 'वनवास' जा रहे थे और दशरथ अपने बेटे से बिछुड़ने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके और उनका निधन हो गया.

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: राजस्थान में रामलीला के दौरान भगवान श्रीराम के पिता दशरथ की भूमिका निभाते हुए मृत्यु का अभिनय करने के तुरंत बाद 65 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की रात झुंझुनू कस्बे में हुई. कुंदन लाल रामायण के दशरथ की भूमिका निभा रहे थे और भगवान राम 'वनवास' जा रहे थे और दशरथ अपने बेटे से बिछुड़ने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके और उनका निधन हो गया. रामलीला परिषद कंकडू कला के संयोजक रवि शास्त्री ने कहा, "लाल चुरु के निवासी थे और स्वस्थ थे. उन्होंने दृश्य को शानदार तरीके से निभाया और लेकिन कुछ मिनट बाद अचानक उनकी मौत हो गई."

उनका शव चुरु ले जाया गया, जहां बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. लाल के भाई की मौत भी कुछ साल पहले इसी तरीके से मंच पर दशरथ की भूमिका निभाने के बाद हुई थी.

Trending news