प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने जताई चिंता, सरकार को दिया ये सुझाव
Advertisement

प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने जताई चिंता, सरकार को दिया ये सुझाव

ओम माथुर ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुचानें के लिए केंद्र सरकार को खुद पहल करने का आग्रह किया. 

राज्यसभा सांसद ओम माथुर (इनसाइड फोटो)

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद ओम माथुर (Om Mathur) ने मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए केंद्रीय स्तर पर पहल करने की वकालत की है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है. 

पत्र में प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुचानें के लिए केंद्र सरकार को खुद पहल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा है कि राज्यों की आपसी नीतिगत विरोध के कारण ये प्रवासी मजदुर काफी परेशान हैं. 

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 हजार के पार, मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़े

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मजदूरों की दयनीय हालत का जिक्र करते हुए सुझाव दिया है कि PM Care Fund से इन मजदूरों के लिए जो 1000 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं, उसका उपयोग उन्हें सुरक्षित और सुलभता पूर्वक उनके घरों तक पहुचाने में किया जाए.

उन्होंने कहा कि ये काम राज्यों के जिम्मे न सौंपकर खुद केंद्र करे. केंद्रीय स्तर पर इन मजदूरों को घर तक पहुचानें का काम हो. जिससे राज्यों के आपसी टकराव की कीमत गरीब मजदूरों को न सहनी पड़े.

Trending news