VIDEO: सुंदरबन में इस साल पहली बार दिखा बंगाल टाइगर, रॉयल चाल पर हो जाएंगे फिदा
Advertisement

VIDEO: सुंदरबन में इस साल पहली बार दिखा बंगाल टाइगर, रॉयल चाल पर हो जाएंगे फिदा

सुंदरबन के देबाकी जंगल में मंगलवार (19 नवंबर) को रॉयल बंगाल टाइगर को टहलते देखा गया. 

सुंदरबन के देबाकी जंगल चहलकदमी करते दिखा बंगाल टाइगर.

कोलकाता: साल 2019 खत्म होने में गिने चुने दिन ही बचे हैं. यह साल खत्म हो इससे पहले ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सुंदरबन (Sundarban) से एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, यहां इस पूरे साल में पहली बार रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger) देखने को मिला है.    

जानकारी के मुताबिक, सुंदरबन के देबाकी जंगल में मंगलवार (19 नवंबर) को रॉयल बंगाल टाइगर को टहलते देखा गया. अपने नाम की ही तरह यह टाइगर अपनी रॉयल चाल में चहलकदमी कर रहा था. 

आपको बता दें कि मंगलवार से ही ही सुंदरबन में पर्यटकों को जाने की अनुमति दी गई है. बुलबुल तूफान के चलते सुंदरबन इलाके में पर्यटकों के जाने पर पाबंदी लगाई गई थी. उधर, रॉयल बंगाल टाइगर को देखकर पर्यटक भी काफी खुश और रोमांचित नजर आए. 

Trending news