महाराष्ट्र की नई सरकार पर संजय राउत का तंज, 'एक्सीडेंटल शपथग्रहण'
संजय राउत ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, 'एक्सीडेंट शपथग्रहण'.
Trending Photos

मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) नेता और राज्सयभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बार फिर महाराष्ट्र (Maharashtra) की नई सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को हुए शपथग्रहण समारोह को एक्सीडेंट शपथग्रहण करार दिया है.
संजय राउत ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, 'एक्सीडेंट शपथग्रहण'. राउत ने शनिवार को भी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के शपथ ग्रहण पर कटाक्ष करते हुए मराठी भाषा में ट्वीट कर पूछा कि यह शपथ समारोह था या सुबह अंतिम संस्कार की क्रिया.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 24, 2019
वहीं शिवसेना के मुखपत्र सामने में रविवार संजय राउत का संपादकिय तो नही छपा है लेकिन सारी हेड लाइन शनिवार को हुए राजनीतिक उल्टफेर पर निशाना साधते लिखी गई हैं.
सामना में जो हेडलाइन छपी हैं उनको - रात के अंधेरे में लोकतंत्र की हत्या, ये फर्जीकल स्ट्राइक है, महाराष्ट्र लेगा इसका बदला, जैसे शीर्षक दिए गए हैं.
बता दें शुक्रवार रात तक यही लग रहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी की सरकार बनेगी लेकिन शनिवार सुबह महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब पूरे देश ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते हुए देखा.
इस शपथग्रहण के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शनिवार शाम सुप्रीम कोर्ट पहुंची और नई सरकार को 24 घंटे के भीतर बहुमत साबित करने का निर्देश देने की अपील की थी।तीनों दलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट रविवार को सुबह 11.30 बजे सुनवाई करेगी।
More Stories