BJP मंत्री की पत्नी पर लगा फ्रॉड का आरोप, सेबी ने जारी किए कुर्की के आदेश
Advertisement

BJP मंत्री की पत्नी पर लगा फ्रॉड का आरोप, सेबी ने जारी किए कुर्की के आदेश

इस फर्म की डायरेक्टर स्मिता सुभाष देशमुख महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देशमुख की पत्नी हैं.

फाइल फोटो

सोलापुर: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को लोकमंगल एग्रो इंडस्ट्रीज की संपत्ति जब्त करने (कुर्की) के आदेश जारी कर दिए. लोकमंगल एग्रो इंडस्ट्रीज पर अपने निवेशकों के 75 करोड़ रुपए नहीं लौटाने का आरोप है. बता दें कि इस फर्म की डायरेक्टर स्मिता सुभाष देशमुख महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देशमुख की पत्नी हैं. सेबी ने 'लोकमंगल' से जुड़े डिफाल्टर्स के सभी म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट को फ्रीज करने का आदेश जारी किया है. 

 

 

बताया जा रहा है कि सेबी ने लोकमंगल एग्रो इंडस्ट्रीज से 16 मई, 2018 को निवेशकों के 75 करोड़ रुपए तीन महीने में लौटाने के आदेश जारी किये थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस आदेश पर फर्म ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की थी. इसके बाद सेबी ने मामले में कार्रवाई करते हुए फर्म की संपत्ति जब्त करने और म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट को फ्रीज करने का आदेश जारी कर दिया.

Trending news