महाराष्ट्र: अजित पवार को NCP से निकालने के सवाल पर शरद पवार ने दिया यह जवाब
शरद पवार ने कहा कि यह एक सच है कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है और इसलिए वह सरकार का गठन नहीं कर रहे हैं.
Trending Photos

मुंबई: एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) का कहना है कि बागी अजित पवार (Ajit Pawar) को हटाने का फैसला व्यक्तिगत स्तर पर नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह फैसला सिर्फ पार्टी ही ले सकती है.
शरद पवार से पूछा गया था कि क्या अजित पवार को पार्टी से निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला अकेले नहीं किया जा सकता है, यह फैसला पार्टी लेती है जब उसके सामन यह मामला आता है.
शरद पवार ने कहा कि यह एक सच है कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है और इसलिए वह सरकार का गठन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने राज्यपाल को शुरू में लिखा भी था कि उनके पास बहुमत नहीं है इसलिए वह सरकार नहीं बना रहे हैं.
NCP chief Sharad Pawar, when asked if Ajit Pawar will be expelled from party: This is not something for which a single individual takes a decision, it has to be decided by the party when the matter comes before it. https://t.co/mt3ZukwY7d
— ANI (@ANI) November 25, 2019
बता दें एनसीपी की तरफ से अजित पवार को मनाने की काफी कोशिश की गई हैं सोमवार सुबह महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने उनसे मुलाकात की. इससे पहले रविार को जंयत पाटिल और दिलीप वलसे ने अजित पवार से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी (bjp) नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
More Stories