शिमला : आवारा कुत्‍तों को गोद लो, कूड़ा शुल्क माफी के साथ पार्किंग भी मिलेगी मुफ्त
trendingNow1599261

शिमला : आवारा कुत्‍तों को गोद लो, कूड़ा शुल्क माफी के साथ पार्किंग भी मिलेगी मुफ्त

दरअसल, शिमला (Shimla) शहर में 2500 आवारा कुत्ते हैं और शहर में कुत्तों द्वारा काटे जाने के करीब एक हजार मामले सामने आए हैं. 

शिमला : आवारा कुत्‍तों को गोद लो, कूड़ा शुल्क माफी के साथ पार्किंग भी मिलेगी मुफ्त

नई दिल्‍ली/शिमला : शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) ने एक अनोखा फैसला लिया है. इसके तहत राजधानी में आवारा कुतों को गोद लेने वाले लोगों को नगर निगम सम्मनित करेगा. इसके साथ ही नगर निगम ऐसे लोगों का कूड़ा शुल्क माफ करने के साथ ही उन्‍हें येलो लाइन पार्किंग भी मुफ्त में देगा. 

इससे पहले शिमला नगर निगम ऐसे लोगों को कूड़ा शुल्क में 50 फीसदी ही छूट दे रहा था. इसी कड़ी में 15 लोगों ने आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए आवेदन किया है. कुत्ता गोद लेने के बाद नगर निगम टोकन के साथ कुतो के कान में टैगिंग भी करेगा, जिसमें पूरी जानकारी होगी और नगर निगम भी आसानी से उन्‍हें ट्रेस कर सकेगा. निगम ने समाजसेवी संस्थाओं से भी कुतों को गोद लेने का आह्वान किया है. 

LIVE TV...

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि कुत्तों को गोद लेने की अपील के बाद काफी लोग आगे आ रहे हैं और इन लोगों को नगर निगम सम्मानित भी करेगा. इसके साथ उन्हें कूड़ा शुल्क माफ करने के साथ ही येलो लाइन पार्किंग भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कुत्तों को गोद देने के बाद नगर निगम समय-समय पर उसकी जानकारी भी लेगा और कुत्ते की सही देरखरेख पर भी नजर रखेगा.

दरअसल, शिमला (Shimla) शहर में 2500 आवारा कुत्ते हैं और शहर में कुत्तों द्वारा काटे जाने के करीब एक हजार मामले सामने आए हैं. शहर में जगह-जगह कुत्ते झुंड बना के घूमते है और कई बार लोगों पर झपट पड़ते है. ऐसे में जहां लोग कुत्तों को गोद लेंगे. वहीं, दूसरी ओर शहर में कुत्तों की संख्या भी कम होगी और कुत्तों को गोद लेने वालों को निगम सुविधाओ में रियायत भी दे रहा है.

(रिपोर्ट- मोहित प्रेम शर्मा)

Trending news