शिवसेना ने सामना में लिखा, 'PM के तौर पर मोदी का तोड़ नहीं, लेकिन शिवाजी से तुलना गलत'
Advertisement

शिवसेना ने सामना में लिखा, 'PM के तौर पर मोदी का तोड़ नहीं, लेकिन शिवाजी से तुलना गलत'

'आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी नामक पुस्तक ढोंग और चमचागिरी का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है. महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं को इस ढोंग का खुलकर निषेध व्यक्त करना चाहिए.'

(फोटो साभार - @JaiBhagwanGoyal)

मुंबई: बीजेपी नेती की किताब 'आज के शिवाजी नरेन्द्र मोदी' के विमोचन को लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने सामना में लिखा है, 'भाजपा के एक चमचे ने एक किताब लिखी जिसका नाम है"आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी". इस किताब का विमोचन भाजपा के दिल्ली कार्यालय में हुआ. महाराष्ट्र की 11 करोड़ जनता को ये बिलकुल पसंद नही आया. मोदी एक कर्तबगार और लोकप्रिय नेता हैं ,देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनका कोई तोड़ नहीं फिर भी वे देश के छत्रपति शिवाजी हैं क्या?...

....उन्हें छत्रपति शिवराय का स्थान देना सही है क्या? इसका उत्तर एक स्वर में यही है, ‘नहीं… नहीं…!’ उनकी तुलना जो लोग शिवाजी महाराज से कर रहे हैं उन्होंने छत्रपति शिवाजी राजे को समझा ही नहीं. अभी जो लोग श्री मोदी को ‘आज के शिवाजी’ के रूप में संबोधित कर रहे हैं इन्हीं लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले मोदी को विष्णु का तेरहवां अवतार माना था. कल विष्णु के अवतार, आज ‘शिवाजी’. इसमें देश, देव और धर्म का अपमान है ही लेकिन मोदी भी घेरे में हैं.

fallback
@JaiBhagwanGoyal

शिवसेना ने लिखा, ‘आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी नामक पुस्तक ढोंग और चमचागिरी का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है. महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं को इस ढोंग का खुलकर निषेध व्यक्त करना चाहिए. महाराष्ट्र के छत्रपति शिवराय की गद्दी के सारे वारिस आज भाजपा में हैं. हर गद्दी के लिए हमारे मन में आदर है. महाराष्ट्र में जब संताप है तो ऐसे में शिवराय के वारिसों को कठोर भूूमिका अपनानी होगी. छत्रपति ने मुगलों के विरोध में नीति बनाई इसीलिए ‘स्वराज्य’ की स्थापना हुई. ....

..........अगर उन्होंने चाकरी का मार्ग स्वीकार किया होता तो महाराष्ट्र नहीं बन पाता. शिवराय ने दिल्लीश्वरों की मनमानी को लात मारी इसीलिए ‘मराठी स्वाभिमान’ आज भी जिंदा है. शिवराय शूर और संयमी थे इसलिए उन्होंने स्वराज्य का निर्माण किया. जिस जय भगवान गोयल ने महाराष्ट्र सदन पर हमला किया उसी ने ये पुस्तक लिखी है.

fallback
@JaiBhagwanGoyal

शिवसेना ने आगे लिखा  'उस हमले में शिवराय की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचा था. अब भाजपा वाले कहते हैं कि गोयल से हमारा क्या संबंध? वैसे संबंध नहीं है? पार्टी कार्यालय में पुस्तक का विमोचन हुआ और उस समय भाजपा के नेता उपस्थित थे. गोयल आज भी कहते हैं, ‘हमारे शिवाजी सिर्फ नरेंद्र मोदी ही हैं!’ अब इस पर महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं को बोलना है. ग्यारह करोड़ जनता बोल ही रही है. छत्रपति शिवराय के वारिस चिढ़े हुए हैं. छत्रपति शिवराय का अपमान हुआ है. शिवराय के वंशजों को तुरंत म्यान से तलवार निकालनी चाहिए. अब वे निकाल चुके हैं और इसके लिए उनका आभार! भाजपा का मुंह ‘म्यान’ बनी इसलिए हमने यह शिव व्याख्यान दिया.'

Trending news