पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान घुसपैठियों को देश से बाहर निकालो: शिवसेना
Advertisement

पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान घुसपैठियों को देश से बाहर निकालो: शिवसेना

शिवसेना ने राजठाकरे और उनकी पार्टी एमएनएस पर भी निशाना साधा है. बता दें हाल ही में एमएनएस ने अपने लिए नया भगवा रंग का झंडा चुना है. 

पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान घुसपैठियों को देश से बाहर निकालो: शिवसेना

मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) ने पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान (Muslims) घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात कही है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना'  (Saamana) में छपे संपादकीय में कहा कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमानों को देश से बाहर ही निकाला जाना चाहिए इसमें कोई दो राय नहीं है. 

इसके साथ ही शिवसेना ने राजठाकरे और उनकी पार्टी एमएनएस (MNS) पर भी निशाना साधा है. बता दें हाल ही में एमएनएस ने अपने लिए नया भगवा रंग का झंडा चुना है. 

संपादकीय में कहा गया, 'देश में घुसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमानों को निकालों. उन्हें निकालना ही चाहिए, इसमें कोई दो राय नहीं. लेकिन इसके लिए किसी राजनीतिक दल को अपना झंडा बदलना पड़े, ये मजेदार है. दूसरी बात ये कि इसके लिए एक नहीं, दो झंडों की योजना बनाना ये दुविधा या फिसलती गाड़ी के लक्षण हैं. राज ठाकरे और उनकी १४ साल पुरानी पार्टी ने मराठी के मुद्दे पर पार्टी की स्थापना की.  लेकिन अब उनकी पार्टी हिंदुत्ववाद की ओर जाती दिख रही है.

शिवसेना ने मराठी के मुद्दे पर बहुत काम किया हुआ है. इसलिए मराठियों के बीच जाने के बावजूद उनके हाथ कुछ नहीं लगा और लगने के आसार भी नहीं हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को जैसी चाहिए, वैसी ही ‘हिंदू बांधव, भगिनी, मातांनो…’ आवाज राज ठाकरे दे रहे हैं.

Trending news