पिछले 24 घंटे से महाराष्ट्र के चार जिलो में बारीश ने हाहाकार मचा दिया है. ठाणे, रायगड रत्नागिरी, नाशिक में बारीश का कहर बढ़ता जा रहा है.
Trending Photos
मुंबई: पिछले 24 घंटे से महाराष्ट्र के चार जिलो में बारीश ने हाहाकार मचा दिया है. ठाणे, रायगड रत्नागिरी, नाशिक में बारीश का कहर बढ़ता जा रहा है. हालांकि मुंबई में रविवार को बारीश इन चार जिलों के मुकाबले कम रही. लेकिन हायटाईड के दौरान तेज बरसात के कारण मुंबई में कई जगह पर जलजमाव हुआ.
नाशिक जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
पिछले आठ दिन से लगातार हो रही बरसात ने नाशिक के इगतपुरी, त्रंबकेश्वर इलाके में भारी जलजमाव हो गया है. दारणा, कडवा, भावली, गंगापूर, पालखेड, वालदेवी इस इलाके में अलग अलग डैम से छोडे गए पानी के कारण जलजमाव की स्थिति बिगड़ती जा रही है. प्रशासन ने 450 लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया है. नासिक में गोदावरी नदी में बाढ के कारण चांदोरी-सायखेडा गांव में पानी घुस चुका है. कई जगह लोगों के पास खाने के लिए भी सामान नहीं है.
कोकण रेलवे लाइन 24 घंटे के लिए बंद
रत्नागिरी में खेड के पास लैंडस्लाईड के कारण कोकण रेलवे लाइन पर यातायात ठप हो गया है. लैंडस्लाईड उस वक्त हुई जब राजधानी एक्सप्रेस खेड के पास पहुंची थी. पहाडी का एक बडा हिस्सा रेल्वे ट्रैक पर आ गया. जिसका मलबा हटाने के लिए अब एक पूरा दिन लग सकता है. जिसके चलते कोंकण रेल्वे पर यातायात अब एक दिन तक बंद रहेगा. यहां पर 12 गाडियाँ रद्द कर दी गयी हैं.
मुंबई गोवा हाइवे बंद
रत्नागिरी के पास जगबुडी नदी उफान पर है. जिसके चलते मुंबई-गोवा हाइवे पर यातायात बंद है. रत्नागिरी में पिछले हफ्ते से चौथी बार हो रहा है की जगबुडी नदी में पानी बढने से मुंबई-गोवा यातायात प्रभावित हो गया है.
रायगढ़ में एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन
रायगढ़ जिले के पेण तालुका में बारीश से हाल बेहाल है. यहाँ पर फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआऱएफ की टीम को बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम में शाम छह बजे तक कणे गांव के 60 से लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया गया है.
पालघर और ठाणे में बारिश का कहर
ठाणे के नंदखुरी गांव में पानी इतना बढ़ा की यहाँ के 35 लोगों को हवाई दल ने हेलिकॉप्टर से बचाया. राज्य सरकार ने इंडियन एयर फोर्स से लोगों को बचाने के लिए गुहार लगाई. बाढ में फंसे 35 लोगों को बचाया गया.
मौसम विभाग की चेतावनी
आनेवाले 24 घंटे में रायगड, रत्नागिरी और नाशिक में भारी बरसात होने की चेतावनी है. जिसको देखते हुए यहाँ के लोगो को ऐतिहातन बरतने की सलाह दी गई है.