समाजवादी पार्टी के कॉर्पोरेटर रईस शेख ने बताया कि उन्होंने बीएमसी के कमिश्नर को इस विषय में पत्र लिखा है.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में समाजवादी पार्टी के कॉर्पोरेटर रईस शेख ने मीट या संबंधित उत्पादों की बिक्री करने वाली सभी दुकान, रेस्टोरेंट और होटल के लिए हलाल लिखने की मांग की है. रईस शेख ने कहा कि मुस्लिम धर्म में 'हलाल' फूड अनिवार्य है. अगर रेस्टोरेंट और होटल हलाल फूड बेच रहे हैं तो, उन्हें इसे वहां बोर्ड पर जरूर लिखना चाहिए.
Rais Shaikh,SP Corporator: It's mandatory in Muslim religion to consume ‘halal’ food. Restaurants must put up signs if food they're selling is ’halal.'Not against anyone selling ‘halal’or ‘jhatka.’Have written to BMC Commissioner&Food & Drugs Administration in this regard.#Mumbai pic.twitter.com/g93SbLaQY1
— ANI (@ANI) February 2, 2019
उन्होंने कहा कि कोई हलाल फूड बेचता है और कोई झटका, मैं इसके के खिलाफ नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं केवल ये चाहता हूं कि रेस्टोरेट आदि को इस बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी देनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी के कॉर्पोरेटर रईस शेख ने बताया कि उन्होंने बीएमसी के कमिश्नर को इस विषय में पत्र लिखा है. इसके साथ ही फूड और ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि सभी विक्रेताओं को बोर्ड पर हलाल या झटका लिखना होगा, ताकि किसी भी समुदाय के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
बता दें कि बीते वर्ष 2018 में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मीट या संबंधित उत्पादों की बिक्री करने वाली सभी दुकान, रेस्टोरेंट और होटल के लिए हलाल या झटका लिखना अनिवार्य कर दिया था.