पूर्व PM मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा हटाई गई, जारी रहेगी z प्‍लस सेक्‍योरिटी
Advertisement

पूर्व PM मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा हटाई गई, जारी रहेगी z प्‍लस सेक्‍योरिटी

गृह मंत्रालय की ओर से इस पर कहा गया है कि यह समय-समय पर होने वाली सामान्‍य प्रक्रिया है.

मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई.

नई दिल्‍ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है. गृह मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया है. हालांकि अब उन्‍हें जेड प्‍लस सुरक्षा मिली है. गृह मंत्रालय की ओर से इस पर कहा गया है कि यह समय-समय पर होने वाली सामान्‍य प्रक्रिया है. यह सुरक्षा एजेंसियों के प्रोफेशनल आकलन और खतरे पर आधारित होने वाली प्रक्रिया है. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जेड प्‍लस सुरक्षा जारी रहेगी.

देखें LIVE TV

बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों कुछ सांसदों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था घटाने का फैसला लिया था. सरकार के इस फैसले से 1300 से अधिक कमांडो इस ड्यूटी से कार्यमुक्‍त हुए थे. गृह मंत्रालय ने 350 वीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी. 

Trending news