बांसवाड़ा: कचरा निस्तारण केंद्र की शुरुआत
Advertisement
trendingNow1590906

बांसवाड़ा: कचरा निस्तारण केंद्र की शुरुआत

नगर परिषद अब जल्दी ही भंडारीया में कचरे का डपिंग यार्ड बंद करने जा रही है.क्योकि नगर परिषद ने उदयपुर रोड पर सीवरेज प्लांट के पास धामनिया गांव में ठोस कचरा निस्तारण केन्द्र शुरू कर दिया है.

धामनिया गांव में ठोस कचरा निस्तारण केन्द्र शुरू

बांसवाडा: नगर परिषद अब जल्दी ही भंडारीया में कचरे का डपिंग यार्ड बंद करने जा रही है।क्योकि नगर परिषद ने उदयपुर रोड पर सीवरेज प्लांट के पास धामनिया गांव में ठोस कचरा निस्तारण केन्द्र शुरू कर दिया है.जिसके जरिए अब क्षेत्र के कचरे का निस्तारण किया जाएगा.इतना ही नहीं इस कचरे को रिसाइकल कर खाद और अन्य चीजों में इस्तेमाल किया जाएगा.इसके लिए प्लांट में कईं मशीनें लगाई गईं हैं.जिससे इस पूरे काम को अंजाम दिया जाएगा

इस कचरा निस्तारण केन्द्र में हर तरह के कचरे को अलग कर प्रोसेस किया जाएगा. जिससे इसे बेचने लायक बनाया जाएगा. कचरा निस्तारण के लिए होटल रेस्तरां और घरों से भी संपर्क किया गया है.जिससे गिले कचरे और सुखे कचरे को अलग कर कचरे के रिसाइकिल प्रोसेस को आसान किया जा सके. इसके लिए घरों ओर होटलों से सब्जीयां,फलों के वेस्ट को वंहा निर्मित छोटे-छोटे तालाब बनाकर उसमें प्रोसेस कर जैविक खाद बनाया जाएगा. जिसे बाद में नगर परिषद बेच सकेगी जिससे नगर परिषद की अतिरिक्त आय हो सकेगी

इस बारे में नगर परिषद सभापति मंजुबाला पुरोहित ने बताया की करीब 45 लाख की लागत से यह ठोस कचरा सेंटर बनाया गया है.इस कचरा सेंटर में बांसवाडा शहर में प्रतिदिन 40 से 45 टन गीले ओर सुखे कचरे का निस्तारण किया जायेगा.वही इस केन्द्र में सुखे व गिले कचरे को अलग-अलग किया जायेगा ओर उससे खाद भी बनाया जायेगा.इस केन्द्र में 30 से अधिक टेंक बना रखे हे ओर मशीने लगा रखी हे जिससे यह पूरा प्रोसेस किया जायेगा।

Trending news